किसानों की मांगें जल्दी पूरी करे सरकार : कंडेला
By भाषा | Updated: May 15, 2021 22:43 IST2021-05-15T22:43:00+5:302021-05-15T22:43:00+5:30

किसानों की मांगें जल्दी पूरी करे सरकार : कंडेला
जींद (हरियाणा), 15 मई सर्वजातीय खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने शनिवार को केंद्र सरकार से किसानों की समस्याओं का समाधान जल्दी निकालने की मांग की।
उन्होंने कहा, ‘‘देश का किसान पिछले पांच महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर पर बैठा हुआ है। 400 से ज्यादा किसान अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन सरकार को किसानों की कोई सुध नहीं है। इस भयंकर महामारी के समय सरकार को किसानों के बारे में भी चाहिए।’’
कंडेला ने कहा, ‘‘अगर सरकार कोरोना का डर दिखा कर और अपने सियासी हथकंड़े अपना कर आंदोलन को खत्म करवाने की सोच रही है तो इसके भयंकर परिणाम देखने को मिलेंगें। किसान किसी भी कीमत पर आंदोलन को असफल नहीं होने देंगें। अगर सरकार ने ऐसा कदम उठाने की सोची भी तो पूरे देश का किसान दिल्ली बार्डर पर होगा।’’
एक केन्द्रीय मंत्री के बयान पर कटाक्ष करते हुए कंडेला ने कहा कि किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा में कोरोना नहीं फैला है, बल्कि सरकार के असफल प्रबंधन के कारण हालात बिगड़े हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को कोरोना से निपटने के लिए उचित प्रबंध करने चाहिए तथा लोगों की जान की परवाह करनी चाहिए।
कंडेला ने चेताया कि देश में 80 प्रतिशत आबादी किसानों की है, अगर केंद्र सरकार ने सही समय रहते किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो अगली सरकार किसानों की होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।