यूरिया, अन्य उर्वरकों को तुरंत पंजाब पहुंचाएं सरकार: हरसिमरत
By भाषा | Updated: November 23, 2020 22:32 IST2020-11-23T22:32:25+5:302020-11-23T22:32:25+5:30

यूरिया, अन्य उर्वरकों को तुरंत पंजाब पहुंचाएं सरकार: हरसिमरत
चंडीगढ़, 23 नवंबर बठिंडा की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सोमवार को केंद्र और पंजाब सरकार से राज्य में यूरिया और अन्य उर्वरकों को तुरंत पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि इनकी आपूर्ति में अब और देरी गेहूं की फसल को प्रभावित करेगी।
हरसिमरत ने यहां एक बयान में कहा कि गेहूं की फसल के लिए खेतों में यूरिया का पहला प्रयोग नवंबर के मध्य में होता है ताकि अधिक उपज सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा, "समय बीत रहा है और अभी तक किसानों को आठ लाख टन यूरिया की आवश्यक आपूर्ति को लेकर कोई निश्चितता नहीं है, जबकि कल फिर से ट्रेन सेवाएं शुरू होने जा रही हैं।’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस की अगुवाई वाली राज्य सरकार टालमटोल कर रही है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आस-पास के इलाकों से सड़क मार्ग से यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया।
उन्होंने कहा, "पानीपत में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) प्लांट में यूरिया उपलब्ध है और पंजाब के कुछ हिस्सों में सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचाया जा सकता था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कोई पहल नहीं की।"
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब मुख्यमंत्री को केंद्र के साथ बातचीत करनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि गेहूं की फसल पर प्रतिकूल असर न पड़े, इसके लिए अगले एक सप्ताह में राज्य को यूरिया की आपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।