सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था पर पी चिदंबरम ने कहा- मांग बढ़ाने के लिए गरीबों के हाथ में पैसा दे सरकार

By भाषा | Updated: February 8, 2020 06:15 IST2020-02-08T06:15:11+5:302020-02-08T06:15:11+5:30

चिदंबरम ने कहा, ‘‘इस स्थिति का उत्कृष्ट समाधान गरीबों के हाथ में पैसा देना हैं लेकिन यह सूट बूट की सरकार ऐसा नहीं करेगी।’’

Government should give money in the hands of poor to increase demand: P Chidambaram | सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था पर पी चिदंबरम ने कहा- मांग बढ़ाने के लिए गरीबों के हाथ में पैसा दे सरकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम। (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को उबारने का ‘उत्कृष्ट समाधान’ गरीबों के हाथ में पैसा देना है।उन्होंने कहा कि आम जनता के हाथ में पैसा दिया जाना चाहिए, बड़े लोगों के हाथ में नहीं।

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को उबारने का ‘उत्कृष्ट समाधान’ गरीबों के हाथ में पैसा देना है। उन्होंने कहा कि आम जनता के हाथ में पैसा दिया जाना चाहिए, बड़े लोगों के हाथ में नहीं।

हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा यह सरकार ऐसा नहीं करेगी, क्योंकि ‘यह सूट बूट की सरकार’ है। कांग्रेस नेता ने यहां ‘सीएए-एनपीआर-एनआरसी और आम बजट’ पर व्याख्यान दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था के साथ समस्या यह है कि मांग नहीं है। मांग की कमी है। लोग वस्तु और सेवाएं नहीं खरीद रहे हैं। इसकी वजह यह है कि उनके पास पैसा नहीं है।’’

चिदंबरम ने कहा, ‘‘इस स्थिति का उत्कृष्ट समाधान गरीबों के हाथ में पैसा देना हैं लेकिन यह सूट बूट की सरकार ऐसा नहीं करेगी।’’ चिदंबरम ने महात्मा गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि अनुचित कानूनों की अवज्ञा की जानी चाहिए। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा ने कहा कि आजादी का इतिहास यह है कि लोग अन्याय के खिलाफ खड़े हुए। सत्याग्रह, सविनय अवज्ञा भारत को यह डीएनए महात्मा गांधी ने दिया था।

Web Title: Government should give money in the hands of poor to increase demand: P Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे