सरकार ने ड्रोन संचालन के लिए डिजिटल वायुक्षेत्र मानचित्र जारी किए

By भाषा | Updated: September 24, 2021 23:54 IST2021-09-24T23:54:49+5:302021-09-24T23:54:49+5:30

Government releases digital airspace maps for drone operations | सरकार ने ड्रोन संचालन के लिए डिजिटल वायुक्षेत्र मानचित्र जारी किए

सरकार ने ड्रोन संचालन के लिए डिजिटल वायुक्षेत्र मानचित्र जारी किए

नयी दिल्ली, 24 सितंबर सरकार ने ड्रोन संचालन के लिए शुक्रवार को एक डिजिटल वायुक्षेत्र मानचित्र जारी किया, ताकि देश में ड्रोन उड़ाने के लिए पीला एवं लाल जोन सहित अलग-अलग जोन को तय किया जा सके।

नागर विमानन मंत्रालय द्वारा संशोधित ड्रोन नियम बनाए जाने के बाद यह मानचित्र जारी किया गया है।

ड्रोन संचालन के लिए विभिन्न क्षेत्रों को तीन हिस्से -- हरा, पीला और लाल- में बांटा गया है।

हरा क्षेत्र वह वायुसीमा क्षेत्र होगा जो 400 फुट तक होगा और यह लाल एवं पीला क्षेत्र के तौर पर चिह्नित नहीं होगा। यह किसी क्रियाशील हवाई अड्डे की परिधि के आठ से 12 किलोमीटर के दायरे में होगा और क्षेत्र से 200 फुट की ऊंचाई पर स्थित होगा।

पीला क्षेत्र चिह्नित हरित क्षेत्र के अंदर 400 फुट की ऊंचाई तक का वायु क्षेत्र होगा। वहीं लाल क्षेत्र वह इलाका होगा जहां केवल केंद्र सरकार की अनुमति से ड्रोन उड़ाया जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government releases digital airspace maps for drone operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे