सरकार ने कोविड-19 टीके की 1.45 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया

By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:07 IST2021-02-09T20:07:31+5:302021-02-09T20:07:31+5:30

Government orders 1.45 crore doses of Kovid-19 vaccine | सरकार ने कोविड-19 टीके की 1.45 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया

सरकार ने कोविड-19 टीके की 1.45 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया

नयी दिल्ली, नौ फरवरी सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड टीके की एक करोड़ खुराक और भारत बायोटेक को कोवैक्सीन की 45 लाख खुराक का ऑर्डर दिया है। दोनों टीकों के निर्माताओं ने इस आशय की जानकारी मंगलवार को दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी, 2021 को देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।

कंपनी के एक अधिकारी ने सवाल के जवाब में बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भारत सरकार की ओर से कोविशील्ड की एक करोड़ खुराक का ऑर्डर मिला है।

सरकार ने इससे पहले एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोड द्वारा विकसित कोविड-19 के टीका कोविशील्ड की 1.1 करोड़ खुराक सीरम इंस्टीट्यूट से खरीदी थी ।

भारत बायोटेक के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘कंपनी को भारत सरकार से टीके के 45 लाख डोज का ऑर्डर मिला है।’’

प्रवक्ता ने बताया कि भारत बायोटेक अपने कोविड-19 टीके कोवैक्सीन का ब्राजील और संयुक्त अरब अमीरात को निर्यात करेगा।

प्रवक्त ने बताया कि कंपनी अपने टीके का निर्यात फिलीपीन और अन्य दक्षिण एशियाई देशों को भी कर सकती है।

सरकार ने इससे पहले भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख खुराक खरीदी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government orders 1.45 crore doses of Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे