दिल्ली सरकार ने रेमडेसिविर के वितरण एवं आपूर्ति प्रबंधन के लिए पोर्टल विकसित किया
By भाषा | Updated: May 4, 2021 00:49 IST2021-05-04T00:49:26+5:302021-05-04T00:49:26+5:30

दिल्ली सरकार ने रेमडेसिविर के वितरण एवं आपूर्ति प्रबंधन के लिए पोर्टल विकसित किया
नयी दिल्ली, तीन मई दिल्ली सरकार ने वितरकों, थोक व्यापारियों एवं अस्पतालों को जरूरतमंद मरीजों के वास्ते रेमडेसिविर टीके के उपयुक्त वितरण एवं आपूर्ति के लिए एक पोर्टल विकसित किया है। एक आदेश में यह जानकारी दी गई है।
सरकार के औषध नियंत्रण विभाग ने रेमडेसिविर बेचने वाले सभी थोक व्यापारियों और वितरकों को इस पोर्टल पर अपना आंकड़ा अद्यतन करने को कहा है।
कोविड लक्षण वाले मरीजों के उपचार में रेमडेसिविर का उपयोग किया जा रहा है जोकि एक वायरल-रोधी दवा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।