रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सरकार ने कमर कसी, परीक्षार्थी नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे

By भाषा | Published: September 23, 2021 06:19 PM2021-09-23T18:19:51+5:302021-09-23T18:19:51+5:30

Government gears up for the successful conduct of REET exam, candidates will be able to travel for free | रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सरकार ने कमर कसी, परीक्षार्थी नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे

रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सरकार ने कमर कसी, परीक्षार्थी नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे

जयपुर, 23 सितंबर प्रदेश सरकार ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के सफल आयोजन को लेकर कमर कस ली है और सभी अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही उसने कहा है कि यदि कोई सरकारी कर्मी पेपर लीक या नकल में लिप्त पाया गया तो उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा।

राज्य के लगभग 4000 केंद्रों पर 26 सितंबर को होने वाली इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि रीट 2021 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि रोडवेज की बसों के अलावा पर्याप्त संख्या में निजी बसों की व्यवस्था कर समस्त अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाए।

उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी बैठाने वं नकल कराने जैसे प्रकरण में किसी भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी की संलिप्तता पाए जाने पर उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि इस तरह के काम में किसी निजी स्कूल के कर्मी अथवा स्कूल से जुड़े व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई तो संबंधित स्कूल की मान्यता स्थायी रूप से समाप्त कर दी जाएगी।

गहलोत ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह द्वारा नकल कराने जैसे प्रकरण सामने आने के बाद अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिर जाता है, ऐसे में, इन नकल गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर लापरवाही न बरती जाए और परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीट-2021 सहित भविष्य में होने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक एवं नकल जैसी घटना होने पर सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गहलोत ने परीक्षार्थियों की मदद के लिए आमजन से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा में शामिल होने वाले नौजवान अभ्यर्थी प्रदेश का भविष्य हैं, ऐसे में परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों विशेषकर महिला अभ्यर्थियों को यदि ठहरने एवं खाने-पीने संबंधी कोई परेशानी हो, तो जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संस्थान आगे बढ़कर इन अभ्यर्थियों की मदद करें।

वहीं, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज की समस्त बसें अभ्यर्थियों की निःशुल्क यात्रा के लिए उपलब्ध रहेंगी तथा साथ ही, लोक परिवहन एवं अन्य निजी बसों की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में परिवहन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि विभाग द्वारा पारदर्शिता के साथ रीट परीक्षा कराने के लिए समस्त तैयारियां की गई हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि पेपर लीक एवं नकल को रोकने के लिए परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी के भी मोबाइल ले जाने पर पूर्णतः पाबंदी लगाई जाए और पेपर लीक एवं नकल में शामिल गिरोह एवं कोचिंग केंद्र पर विशेष निगरानी रखी जाए।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों से पहले वाला मास्क लेकर परीक्षा हॉल में नया मास्क उपलब्ध कराया जाए, ताकि मास्क में ब्लूटूथ लगाकर नकल करने की घटनाओं को रोका जा सके।

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा पीके गोयल ने कहा कि 26 सितंबर को दो पारियों में आयोजित होने वाली रीट-2021 परीक्षा के लिए राज्य में 3993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं और परीक्षा के लिए 1622019 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

इस बीच, रेलवे ने अभ्यर्थियों के लिए 11 विशेष ट्रेन चलाने की सहमति दी है। कुछ और विशेष ट्रेन के लिए रेलवे से अनुरोध किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government gears up for the successful conduct of REET exam, candidates will be able to travel for free

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे