ट्रेन में युवती के साथ छेड़खानी के आरोप में सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 5, 2021 16:20 IST2021-12-05T16:20:46+5:302021-12-05T16:20:46+5:30

Government employee arrested for molesting girl in train | ट्रेन में युवती के साथ छेड़खानी के आरोप में सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

ट्रेन में युवती के साथ छेड़खानी के आरोप में सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

मथुरा (उत्तर प्रदेश), पांच दिसंबर दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से 12963 मेवाड़ एक्सप्रेस से उदयपुर सिटी जा रही एक युवती के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करने के आरोप में डाक विभाग के एक पोस्टल असिस्टेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी संजय खरवार ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को युवती कोच संख्या एस-6 में सवार थी, रास्ते में मथुरा जंक्शन आने पर एक युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगा और यहां तक कि रात को सोते समय उसने पीड़िता की चादर खींच ली। आरोपी की पहचान जींद (हरियाणा) निवासी खुशीराम के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि युवती ने उदयपुर पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी। उसपर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि घटना चूंकि मथुरा में हुई थी इसलिए आरोपी को शनिवार को यहां लाया गया और स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government employee arrested for molesting girl in train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे