पंजाब में वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर
By भाषा | Updated: July 1, 2021 17:55 IST2021-07-01T17:55:53+5:302021-07-01T17:55:53+5:30

पंजाब में वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर
चंडीगढ़, एक जुलाई पंजाब के सरकारी अस्पतालों में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य सेवाएं फिर से प्रभावित हुईं, जब राज्य के छठे वेतन आयोग के सुझावों के विरोध में डॉक्टर दिन भर की हड़ताल पर चले गए। आयोग के सुझावों के अनुसार, मूल वेतन और ‘नॉन-प्रैक्टिसिंग’ भत्ते को अलग कर दिया गया है।
एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी बार हुआ है जब सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। इससे पहले उन्होंने 25 जून से 28 जून तक काम बंद कर दिया था। विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि ओपीडी सेवाओं समेत, सर्जरी तथा ऑनलाइन परामर्श निलंबित रहा लेकिन कोविड संबंधित सेवाएं जारी रहीं।
संयुक्त पंजाब सरकारी डॉक्टर समन्वय समिति द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया था। पंजाब सिविल चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ गगनदीप सिंह ने कहा कि वह छठे वेतन आयोग की सिफारिशों से व्यथित हैं जिसके अनुसार ‘नॉन-प्रैक्टिसिंग’ भत्ते (एनपीए) को मूल वेतन से अलग करने का सुझाव दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इससे डॉक्टरों के वेतन और पेंशन लाभ पर विपरीत असर पड़ेगा। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि आयोग ने एनपीए को 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।