'सरकारी डॉक्टर मुस्लिमों से ऑपरेशन से पहले दाढी कटवाने को कहते हैं'

By भाषा | Published: January 5, 2019 10:03 PM2019-01-05T22:03:44+5:302019-01-05T22:03:44+5:30

ऐसा दावा है कि बीएमसी संचालित अस्पतालों के डॉक्टर मुस्लिम मरीजों से मामूली ऑपरेशनों से पहले भी दाढ़ी कटवाकर आने को कहते हैं।

'Government doctors are asking Muslims to cut their beards before operation' | 'सरकारी डॉक्टर मुस्लिमों से ऑपरेशन से पहले दाढी कटवाने को कहते हैं'

सांकेतिक तस्वीर

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रईस शेख ने दावा किया है कि यहां के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर मुस्लिम मरीजों से सर्जरी से पहले दाढ़ी कटवाकर आने को कहते हैं। शेख ने इस परंपरा को बंद करने का अनुरोध किया है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में सपा के प्रमुख नेता शेख ने निकाय आयुक्त अजय मेहता को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस परंपरा की ओर आकर्षित किया है। उन्होंने इसे अस्वीकार्य बताया।

पत्र में उन्होंने दावा किया कि बीएमसी संचालित अस्पतालों के डॉक्टर मुस्लिम मरीजों से मामूली ऑपरेशनों से पहले भी दाढ़ी कटवाकर आने को कहते हैं।

Web Title: 'Government doctors are asking Muslims to cut their beards before operation'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे