नई दिल्ली, 17 मई: पिछले कुछ महीनों से जब गूगल पर भारत के पहले प्रधानमंत्री को लेकर सर्च किया जाता था तो जो पहली तस्वीर थी वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आ रही थी। गूगल पर अलग अलग नामों को अगर सर्ज किया जाएगा तो नजरा देश के नेताओं से भरा हुआ मिलेगा। अगर अब गूगल पर पप्पू को लेकर सर्च किया जा रहा है तो सर्च रिजल्ट में सबसे पहला नाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आ रहा है।
गूगल पर पप्पू सर्च करने पर रिजल्ट पेज में ये कहा जा रहा है कि ये एक पुरूष व्यक्ति का नाम है जिसका इस्तेमाल भारत के कई श्रेत्रों में किया जाता है।
रिजल्ट पेज को पूरा खोलने पर एक विकिपीडिया का पेज खुलता है जिसमें राहुल गांधी का नाम तो नहीं दिया गया है लेकिन ये जरूर कहा गया है कि पप्पू एक पुरूष का नाम होता है।