‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया: सोनिया

By भाषा | Updated: August 7, 2021 22:12 IST2021-08-07T22:12:16+5:302021-08-07T22:12:16+5:30

'Golden Boy' Neeraj Chopra has made every Indian proud: Sonia | ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया: सोनिया

‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया: सोनिया

नयी दिल्ली, सात अगस्त कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ओलंपिक खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने हर भारतीय नागरिक को गौरवान्वित किया है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं ओलंपिक खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा को बधाई देती हूं। उनके प्रशिक्षक, परिवार और शुभचिंतकों को भी मेरी ओर से विशेष बधाइयां।’’

सोनिया ने यह भी कहा, ‘‘खेल के क्षेत्र में ओलंपिक का स्वर्ण पदक सबसे बड़ी उपलब्धि है। नीरज ने अपने समर्पण और अथक प्रयास से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। मुझे विश्वास है कि यह स्वर्ण पदक हमारे सभी खिलाड़ियों को आगे बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।’’

स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक खेलों में शनिवार को भाला फेंक प्रतिस्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम करके भारत को ओलंपिक ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में अब तक का पहला पदक दिलाकर नया इतिहास रचा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Golden Boy' Neeraj Chopra has made every Indian proud: Sonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे