मंगलुरु हवाईअड्डे पर 34.46 लाख रुपये का सोना जब्त

By भाषा | Published: July 16, 2021 03:27 PM2021-07-16T15:27:00+5:302021-07-16T15:27:00+5:30

Gold worth Rs 34.46 lakh seized at Mangaluru airport | मंगलुरु हवाईअड्डे पर 34.46 लाख रुपये का सोना जब्त

मंगलुरु हवाईअड्डे पर 34.46 लाख रुपये का सोना जब्त

मंगलुरु, 16 जुलाई मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए दो यात्रियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 34.46 लाख रुपये का तस्करी का सोना जब्त किया है।

सीमा शुल्क विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों ने अपने सूटकेस के निचले हिस्से के अंदर पेस्ट के रूप में सोना छुपाया था। हिरासत में लिए गए यात्रियों में कासरगोड के उप्पला के मोहम्मद अंसार कय्यर (34) और केरल के कोझीकोड के मोहम्मद मूसा मियास (18) शामिल हैं। दोनों बृहस्पतिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से मंगलुरु से आए थे।

दोनों के पास से 34,46,464 रुपये मूल्य का 703 ग्राम सोना जब्त किया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीमा शुल्क विभाग की टीम का नेतृत्व उपायुक्त प्रवीण कांडी ने किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold worth Rs 34.46 lakh seized at Mangaluru airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे