तमिलनाडु में विमान यात्री के पास से 1.12 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया

By भाषा | Updated: November 29, 2021 22:59 IST2021-11-29T22:59:09+5:302021-11-29T22:59:09+5:30

Gold worth Rs 1.12 cr seized from flight attendant in Tamil Nadu | तमिलनाडु में विमान यात्री के पास से 1.12 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया

तमिलनाडु में विमान यात्री के पास से 1.12 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया

चेन्नई, 29 नवंबर सीमाशुल्क विभाग ने सोमवार को बताया कि उसने अबु धाबी से यहां पहुंचे एक विमान के यात्री के पास से करीब ढाई किलोग्राम सोना बरामद किया है और उसे तथा दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि हवाई खुफिया इकाई के अधिकारियों ने रविवार को यहां पहुंचने पर एक शख्स को रोका और उसके सामान की तलाशी ली जिसमें कॉफी मेकर में छुपा कर 2.59 किलोग्राम सोना रखा गया था।

उसमें बताया गया है कि 1.12 करोड़ रुपये कीमत के सोने को जब्त कर लिया गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, मुसाफिर और अन्य को गिरफ्तार किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold worth Rs 1.12 cr seized from flight attendant in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे