कालाबाजारी करने वालों की वकालत नहीं करेंगे गोहाना के वकील

By भाषा | Updated: May 8, 2021 22:38 IST2021-05-08T22:38:42+5:302021-05-08T22:38:42+5:30

Gohana's lawyers will not advocate black marketing | कालाबाजारी करने वालों की वकालत नहीं करेंगे गोहाना के वकील

कालाबाजारी करने वालों की वकालत नहीं करेंगे गोहाना के वकील

सोनीपत (हरियाणा), आठ मई गोहाना बार एसोसिएशन ने तय किया है कि महामारी के इस दौर में आवश्यक वस्तुओं, दवाओं और उपकरण आदि की कालाबाजारी करते हुए पकड़े गए आरोपियों की ओर से कोई वकील मुकदमा नहीं लड़ेगा।

एसोसिएशन ने शनिवार को वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया। बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र मान ने की।

बार एसोसिएशन के सचिव अजय लठवाल के अनुसार बैठक में समाज और देश के हित में सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि अगर कोई व्यक्ति कोविड के उपचार से सम्बद्ध या जनोपयोगी किसी भी अन्य वस्तु की कालाबाजारी में संलिप्त पाया जाएगा, गोहाना का कोई भी वकील उस की वकालत नहीं करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gohana's lawyers will not advocate black marketing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे