महादयी नदी मुद्दे पर गोवा के हितों की रक्षा की जाए : सावंत

By भाषा | Updated: February 20, 2021 20:51 IST2021-02-20T20:51:12+5:302021-02-20T20:51:12+5:30

Goa's interests should be protected on the Mahadayi river issue: Sawant | महादयी नदी मुद्दे पर गोवा के हितों की रक्षा की जाए : सावंत

महादयी नदी मुद्दे पर गोवा के हितों की रक्षा की जाए : सावंत

पणजी, 20 फरवरी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को केंद्र से आग्रह किया कि महादयी नदी मुद्दे पर राज्य के हितों की रक्षा की जानी चाहिए तथा खनन गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति मिलनी चाहिए।

सावंत नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में उन्होंने रेखांकित किया कि यदि कर्नाटक को महादयी नदी के जल का रुख मोड़ने की अनुमति मिल जाती है तो गोवा में पेयजल की किल्लत हो जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने रेखांकित किया कि महादयी पर उच्चतम न्यायालय में याचिका लंबित है। मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि पानी का रुख मोड़ने से गोवा में न सिर्फ वनस्पति और जीव-जंतुओं पर असर पड़ेगा, बल्कि इससे पेयजल की किल्लत भी हो जाएगी।’’

सावंत ने कहा कि उन्होंने राज्य में बंद खनन गतिविधियों को भी शुरू करने की अनुमति दिए जाने की बात कही और इसके बंद रहने से राज्य पर पड़ रहे प्रभाव के बारे में बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa's interests should be protected on the Mahadayi river issue: Sawant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे