विपक्ष के सेक्स स्कैंडल के आरोप पर गोवा के शहरी विकास मंत्री का इस्तीफा, युवती को डराने और गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप

By आजाद खान | Published: December 16, 2021 09:09 AM2021-12-16T09:09:43+5:302021-12-16T10:15:24+5:30

विपक्ष के आरोप और हंगामे के बाद गोवा के शहरी विकास मंत्री मिलिंद नाइक को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

Goa Urban Development Minister milind naik resigned from post after opposition alleges him in sex scandal | विपक्ष के सेक्स स्कैंडल के आरोप पर गोवा के शहरी विकास मंत्री का इस्तीफा, युवती को डराने और गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप

विपक्ष के सेक्स स्कैंडल के आरोप पर गोवा के शहरी विकास मंत्री का इस्तीफा, युवती को डराने और गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप

Highlightsगोवा के शहरी विकास मंत्री मिलिंद नाइक पर कथित रुप से एक सेक्स स्कैंडल में शामिल होने की बात सामने आई है।विपक्ष ने इस घटना से जुड़ी मंत्री जी का वीडियो भी मिलने की बात कही है।मंत्री जी पर युवती को कथित रुप से डराने और गर्भपात का भी आरोप लगा है।

भारत:गोवा में चुनवा से ठीक पहले विपक्ष ने शहरी विकास मंत्री मिलिंद नाइक पर कथित रुप से सेक्स स्कैंडल में शामिल होने का आरोप लगाया है जिसके बाद उन्होंने अपने पद इस्तीफा दे दिया है। मंत्री पर गोवा कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने एक युवती का यौन शोषण किया है और उनके इस्तीफे की मांग की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री जी ने पर यह भी आरोप है कि उन्होंने युवती को गर्भपात कराने के लिए मजबूर भी किया है। वहीं इस मामले को तूल पकड़ता देख, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बयान जारी कर सफाई भी दी है।

क्या है पूरा मामला

गोवा कांग्रेस के प्रमुख गिरीश चोडनकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले महीन गोवा के शहरी विकास मंत्री एक सेक्स स्कैंडल में शामिल थे। उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से स्कैंडल में शामिल मंत्री जी का एक वीडियो देखा है। अपनी बात को रखते हिए बुधवार को पणजी में प्रेस वार्ता के दौरान चोडनकर ने कहा, "सेक्स स्कैंडल में शामिल मंत्री मिलिंद नाइक को बर्खास्त किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने वाले मिलिंद नाइक जैसे मंत्रियों की रक्षा नहीं की जानी चाहिए।" बता दें कि मिलिंद नाइक पर यह आरोप है कि उन्होंने अपने पद का इस्तेमाल करके बिहार की रहनी वाली एक युवती के साथ यौन शोषण किया है। वहीं विपक्ष द्वारा इस दावे को देखते हुए मंत्री जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफे पर क्या था कहना गोवा के सीएम का

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने मंत्री मिलिंद नाइक के इस्तीफे पर बयान देते हुए कहा, "मिलिंद नाइक ने स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए गोवा सरकार में मंत्री के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार कर माननीय राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को भेज दिया गया है।"

विपक्ष ने लगाया मंत्री पर युवती को डराने का आरोप

मंत्री मिलिंद नाइक पर विपक्ष ने उसे डराने का भी आरोप लगाया है। गोवा कांग्रेस के प्रमुख गिरीश चोडनकर के अनुसार मंत्री जी ने इस घटना के बाद युवती को कथित रुप से डराया थी और उसे गर्भपात करने की भी बात कही थी। 

Web Title: Goa Urban Development Minister milind naik resigned from post after opposition alleges him in sex scandal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे