Goa Polls 2022:गोवा के निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने चुनाव से करीब एक महीना पहले रविवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होंगे। सांगुम क्षेत्र से विधायक ने अपना इस्तीफा गोवा विधानसभाध्यक्ष को सौंप दिया है।
उनके इस्तीफे के साथ ही 40 सदस्यीय सदन में सदस्यों की संख्या घटकर 33 हो गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं सांगुम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होऊंगा।’’ तटीय राज्य में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने हैं।
पिछले पांच साल के दौरान कांग्रेस के कई विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और अब कांग्रेस के सिर्फ दो विधायक हैं। इससे पहले कांग्रेस के लुइजिन्हो फलेरियो और रवि नाइक, निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे, भाजपा की अलीना सलदान्हा, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के जयेश सालगांवकर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चर्चिल अलेमाओ विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं।
गोवा में चुनाव कांग्रेस जीतेगी : प्रदेश अध्यक्ष चोडांकर
कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने शनिवार को कहा कि 14 फरवरी को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जीतेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और लोग राज्य में सांप्रदायिक एवं भ्रष्ट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं। चोडांकर ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा को नियमों को उस तरह से नहीं तोड़ना-मरोड़ना चाहिए, जैसे उसने जिला पंचायत चुनावों के दौरान किया था, जिसमें कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस रविवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा करेगी और इसमें गठबंधन सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के भी कुछ नाम शामिल होंगे। उधर, चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद राज्य में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई, जहां नई प्रवेश करने वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और आम आदमी पार्टी (आप) का भाजपा से मुकाबला होगा।
गोवा चुनाव में टीएमसी के आने से भाजपा को फायदा होगा: संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने गोवा विधानसभा चुनाव से पहले ‘कांग्रेस विरोधी’ रुख अख्तियार करने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को आड़े हाथों लेते हुए रविवार को दावा किया कि तटीय राज्य में ममता बनर्जी नीत पार्टी की मौजूदगी से सबसे ज्यादा लाभ भाजपा को होगा।
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘रोखठोक’ में राउत ने कहा कि टीएमसी कांग्रेस समेत अन्य दलों से ‘अविश्वनसीय नेताओं’ को शामिल कर रही है और ऐसा रवैया भाजपा से लड़ने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी को शोभा नहीं देता। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी गोवा विधानसभा चुनावों के लिए अत्यधिक खर्च कर रही है और कई लोग कहते हैं कि पार्टी की ओर से खर्च किए गए धन का स्रोत "कहीं और" है। गोवा की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि सभी दलों ने राज्य को 'राजनीतिक प्रयोगशाला' बना दिया है।