गोवा : विपक्षी दल ‘ भारत बंद’ का समर्थन करेंगे

By भाषा | Updated: December 7, 2020 18:24 IST2020-12-07T18:24:21+5:302020-12-07T18:24:21+5:30

Goa: Opposition parties will support 'Bharat Bandh' | गोवा : विपक्षी दल ‘ भारत बंद’ का समर्थन करेंगे

गोवा : विपक्षी दल ‘ भारत बंद’ का समर्थन करेंगे

पणजी, सात दिसंबर केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा मंगलवार को आहूत ‘भारत बंद’ का गोवा के विपक्षी दलों ने समर्थन किया है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हालांकि सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि तटीय राज्य में बंद का कोई प्रभाव नहीं होगा।

गोवा भाजपा के अध्यक्ष सदानंद तानावडे ने कहा कि नये कृषि कानूनों के बारे में केंद्र सरकार की मंशा पर लोगों को विश्वास है और ‘‘बंद का कोई असर नहीं होगा।’’

बहरहाल, राकांपा की गोवा इकाई के प्रमुख जोस फिलिप डीसूजा ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार को राज्य के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम किसानों के हित का पूरा समर्थन करते हैं। हम उनके साथ खड़े हैं।’’

राज्य कांग्रेस के प्रमुख गिरीश चोडानकर ने कहा कि उनकी पार्टी ने भी बंद को पूरा समर्थन दिया है और विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित प्रदर्शनों में शामिल होगी।

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) की गोवा इकाई के महासचिव सुहास नाइक ने कहा कि केंद्र सरकार की ‘‘किसान विरोधी’’ नीतियों के खिलाफ वे मंगलवार को आजाद मैदान में प्रदर्शन करेंगे।

आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी ने भी बंद का समर्थन किया है।

बहरहाल, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता दीपक धावलिकर ने कहा कि उन्होंने बंद का समर्थन करने या नहीं करने का अभी फैसला नहीं किया है क्योंकि उनकी पार्टी के नेता गोवा में 12 दिसंबर को होने वाले जिला पंचायत चुनावों के लिए प्रचार करने में व्यस्त हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa: Opposition parties will support 'Bharat Bandh'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे