कौन हैं प्रमोद सावंत जिन्हें पर्रिकर के बाद बीजेपी ने दी गोवा की जिम्मेदारी, जानिए उनका राजनीतिक सफर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 19, 2019 08:34 IST2019-03-19T08:29:03+5:302019-03-19T08:34:03+5:30

प्रमोद सावंत 2012 में पहली बार साखली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुने गए. उस समय कोल्हापुर के उनके 1997 के बैच ने उनका सत्कार किया था.

Goa new CM Pramod sawant about political journey started from kolhapur | कौन हैं प्रमोद सावंत जिन्हें पर्रिकर के बाद बीजेपी ने दी गोवा की जिम्मेदारी, जानिए उनका राजनीतिक सफर

कौन हैं प्रमोद सावंत जिन्हें पर्रिकर के बाद बीजेपी ने दी गोवा की जिम्मेदारी, जानिए उनका राजनीतिक सफर

प्रवीण देसाई 

गोवा के नए मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत का राजनीतिक करियर कोल्हापुर से ही शुरू हुआ था, जब वे यहां मेडिकल शिक्षा ले रहे थे। उसी समय उन्होंने जनरल सेक्रेटरी (जी.एस.) पद का चुनाव जीत कर अपने नेतृत्व गुणों का परिचय दे दिया था. बारहवीं तक गोवा में पढ़ाई करने के बाद सावंत ने आगे की शिक्षा के लिए 1991 में कोल्हापुर के रंकालवेश दुधाली क्षेत्र में स्थित गंगा आयुर्वेदिक कॉलेज में एडमिशन लिया था. उस समय वे रंकाला क्षेत्र में किराये से रहते थे.

उनके नेतृत्व गुणों को पहचान कर मित्र परिवार ने उन्हें सन 1992 में जनरल सेक्रेटरी पद के चुनाव में खड़ा किया. उसमें भारी वोटों से विजयी हुए. इसी के साथ सही अर्थों में उनका राजनीतिक करियर शुरू हुआ. सन 1997 में उनकी स्नातक की शिक्षा पूरी हो गई. उसके बाद उन्होंने शिवाजी विश्वविद्यालय से 'बीएएमएस' की उपाधि अर्जित की. उस दौरान उनका कई लोगों से संपर्क बना. वे अंबाबाई के अनन्य भक्त हैं. वे हर वर्ष नवरात्रि में अंबाबाई के दर्शन के लिए आते हैं.

वे 2012 में पहली बार साखली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुने गए. उस समय कोल्हापुर के उनके 1997 के बैच ने उनका सत्कार किया था. उसके बाद वे दूसरी बार विजयी हुए और विधानसभा स्पीकर बने. 

Web Title: Goa new CM Pramod sawant about political journey started from kolhapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे