गोवा के विधायक चर्चिल अलेमाओ, रोहन खाउंते ने ममता से मुलाकात की

By भाषा | Updated: October 29, 2021 18:47 IST2021-10-29T18:47:04+5:302021-10-29T18:47:04+5:30

Goa MLAs Churchill Alemao, Rohan Khaunte meet Mamata | गोवा के विधायक चर्चिल अलेमाओ, रोहन खाउंते ने ममता से मुलाकात की

गोवा के विधायक चर्चिल अलेमाओ, रोहन खाउंते ने ममता से मुलाकात की

पणजी, 29 अक्टूबर गोवा के निर्दलीय विधायक रोहन खाउंते और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक चर्चिल अलेमाओ ने शुक्रवार को यहां नजदीक स्थित डोना पॉला इलाके में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात की।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री गोवा के तीन दिनों के दौरे पर हैं। उनकी पार्टी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह भाजपा शासित राज्य में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

खाउंते ने ममता से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस और (चुनाव रणनीतिकार) प्रशांत किशोर कुछ समय से मेरे संपर्क में हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि भाजपा का मुकाबला करने के लिए हर कोई एकजुट हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं गोवा के लिए उनके (ममता के) विजन को समझना चाहता हूं...यह आम भावना है कि सभी राजनीतिक दलों को एकजुट (भाजपा के खिलाफ) होना चाहिए। मैं समझना चाहता हूं कि तृणमूल कांग्रेस गोवा के लिए क्या करना चाहती है।’’

राकांपा विधायक अलेमाओ ने कहा कि उन्होंने ममता से शिष्टाचार भेंट की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa MLAs Churchill Alemao, Rohan Khaunte meet Mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे