जंगली सूअरों को हिंसक घोषित करने की प्रक्रिया तेज करेगी गोवा सरकार
By भाषा | Updated: July 5, 2021 21:25 IST2021-07-05T21:25:06+5:302021-07-05T21:25:06+5:30

जंगली सूअरों को हिंसक घोषित करने की प्रक्रिया तेज करेगी गोवा सरकार
पणजी, पांच जुलाई फसलों की बर्बादी रोकने के लक्ष्य से गोवा सरकार जंगली सूअरों को हिंसक घोषित करने की प्रक्रिया में तेजी ला रही है।
राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां पत्रकारों से कहा कि जंगली सूअरों द्वारा फसल के नुकसान की शिकायत किसानों से मिलने के बाद वन विभाग के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया।
वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह प्रस्ताव राज्य सरकार के पास लंबित था क्योंकि राज्य वन्यजीव बोर्ड ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड को 2016 में सिफारिश भेजकर जंगली सूअरों को हिसक घोषित करने का अनुरोध किया था क्योंकि वे कृषि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
गोवा के सह्याद्रीघाट इलाके में जंगली सूअर काफी संख्या में पाये जाते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।