पणजी, 31 मई गोवा कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि शवदाह गृहों और श्मशानों के साथ ही कोविड-19 से मरने वाले लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र पर भी भाजपा नेताओं की तस्वीरें लगनी चाहिए। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने दावा किया कि तटीय राज्य में महामारी के प्रकोप में कमी आने से विपक्षी दल हताश हो गया है।
कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता अमरनाथ पंजीकर ने ट्वीट कर यह मांग की। उन्होंने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आदि को भी टैग किया।
गोवा भाजपा के प्रवक्ता उरफान मुल्ला ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों के साथ कांग्रेस नेता ‘‘गटर के स्तर’’ तक गिर गए हैं जो ‘‘मुख्यमंत्री सावंत और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के नेतृत्व में कोविड-19 के गिरते ग्राफ के कारण हताश हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।