गोवा: कांग्रेस का संजय राउत के बीजेपी सरकार को झटका देने के बयान से किनारा, कहा, 'हम विपक्ष में ही ठीक'

By भाषा | Published: November 30, 2019 01:15 AM2019-11-30T01:15:33+5:302019-11-30T01:15:33+5:30

Goa: Congress: संजय राउत के गोवा में भी बीजेपी के खिलाफ गठबंधन तैयार करने के संजय राउत के बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है

Goa: Congress refutes Sanjay Raut claim of miracle, Says Won't Join Any Coalition | गोवा: कांग्रेस का संजय राउत के बीजेपी सरकार को झटका देने के बयान से किनारा, कहा, 'हम विपक्ष में ही ठीक'

कांग्रेस ने गोवा में भी चमत्कार के संजय राउत के बयान से किया किनारा

Highlightsकांग्रेस ने कहा कि वह गोवा में बीजेपी सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त नहीं करेगीशिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के खिलाफ गोवा में भी चमत्कार की बात कही थी

पणजी: शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा गोवा में विपक्षी दलों के गठबंधन का विचार पेश किए जाने के कुछ घंटों बाद ही राज्य कांग्रेस ने भाजपा सरकार को गिराने के लिए किसी गठबंधन में शामिल होने से इनकार किया।

गोवाकांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार गिराने के लिये सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयास के बजाय विपक्ष में बैठने को तरजीह देगी।

कांग्रेस ने कहा, 'विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे'

चोडनकर ने कहा, "मुझे गोवा में भाजपा सरकार को गिरता देख खुशी होगी। लेकिन ऐसी कोई संभावना नहीं है क्योंकि भाजपा को (40 सदस्यीय विधानसभा में) 30 विधायकों का समर्थन हासिल है। मैं सरकार को गिराने के बजाय विपक्ष में बैठने को प्राथमिकता दूंगा।"

इससे पहले महाराष्ट्र में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार के गठन के अगले दिन यानी शुक्रवार को राउत ने कहा कि पड़ोसी राज्य गोवा में भी भाजपा विरोधी गठबंधन बनाया जाएगा।"

राउत ने भाजपा के पूर्व सहयोगी दलों महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के नेताओं से इस मुद्दे पर बात की थी। हालांकि (जीएफपी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने शिवसेना के प्रस्ताव का समर्थन किया था जबकि एमजीपी के सुदीन धवलीकर ने भी कहा था कि ऐसा गठबंधन संभव है। 

Web Title: Goa: Congress refutes Sanjay Raut claim of miracle, Says Won't Join Any Coalition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे