साइकिल चलाते हुए सोनिया गांधी की फोटो वायरल, यूजर ने पूछा- साथ में कौन है?
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: December 28, 2017 18:49 IST2017-12-28T18:31:51+5:302017-12-28T18:49:19+5:30
गोवा के एक समुद्र तट पर अचानक सोनिया गांधी को देख लोगों के बीच उनके साथ सेल्फी खिंचवाने लगे।

साइकिल चलाते हुए सोनिया गांधी की फोटो वायरल, यूजर ने पूछा- साथ में कौन है?
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इन दिनों छुट्टियों पर हैं। हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिनमें वह साइकिल चलाते हुए नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोटो गोवा के एक बीच का है। इस फोटो को फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, कुछ तस्वीरें आपको खुश कर देती हैं... ये उनमें से एक है। सोनिया जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं।
इस तस्वीर में सोनिया गांधी को मुस्कुराते और साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है। गोवा के एक बीच पर अचानकर सोनिया गांधी को देख लोगों के बीच उनके साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई। इसी कड़ी में एक शख्स ने उनके साथ फोटो ली, जिस पर एक यूजर चुटकी लेते हुए कहा, साथ में ये व्यक्ति कौन है? इसके अलावा इस तस्वीर में कई रिएक्शन देखने को मिले।
Some pictures make you happy... this is one of them.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 28, 2017
Wishing Sonia ji happiness and best of health. pic.twitter.com/SSITMjOnCD
मीडिया रिपोर्ट की माने तो क्रिसमस के अगले ही दिन (26 दिसंबर) को सोनिया गांधी छुट्टियां बिताने गोवा पहुंच गई थीं। इस बात की भनक पार्टी के सीनीयर लीडर्स को भी नहीं थी।
@Rajyasree@AbhinandanSekhr@madhutrehan@MnshaP do u know who the man in the photo with Sonia Gandhi is?https://t.co/ZPIYJLrkgp
— C4etech (@c4etechfan) December 28, 2017
बता दें कि करीब 19 सालों तक कांग्रेस पर राज करने वाली सोनिया गांधी ने इसी महीने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद राहुल राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद की कमान संभाली है।