गोवा के मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से 19 दिसंबर तक टीकाकरण पूरा करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: December 7, 2021 10:17 IST2021-12-07T10:17:44+5:302021-12-07T10:17:44+5:30

Goa CM urges all citizens to complete vaccination by December 19 | गोवा के मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से 19 दिसंबर तक टीकाकरण पूरा करने का आग्रह किया

गोवा के मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से 19 दिसंबर तक टीकाकरण पूरा करने का आग्रह किया

पणजी, सात दिसंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लोगों से कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को लेकर न घबराने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सरकार की योजना तटीय राज्य के मुक्ति दिवस यानी 19 दिसंबर तक सभी पात्र नागरिकों का कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण करने की है।

उल्लेखनीय है कि दो रूसी नागरिकों सहित पांच लोग मर्चेंट नेवी के जहाज से होकर गोवा पहुंचे थे, जिन्हें कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद अलग-थलग कर दिया गया है। एक अधिकारी ने पहले बताया था कि और उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं ताकि ओमीक्रोन स्वरूप की उपस्थिति का पता लगाया जा सके।

सावंत ने सोमवार को देर शाम में संवाददाताओं से कहा, “ओमीक्रोन से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें ओमीक्रोन संदिग्ध मत कहिए। हमने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए उनके नमूने भेजे हैं।”

उन्होंने कहा कि राज्य ने अपने नागरिकों के, कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण में तेजी का रुख अपनाया है। उनके अनुसार, 11.5 लाख की पात्र आबादी में से 1.20 लाख से अधिक लोगों को अब भी टीके की दूसरी खुराक लेनी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं उन सभी से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं ताकि 19 दिसंबर तक राज्य पूर्ण टीकाकरण लक्ष्य हासिल कर ले।”

गोवा ने इस साल सितंबर तक सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa CM urges all citizens to complete vaccination by December 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे