GBSHSE Goa Board Class 12th Results 2018: आज जारी हो सकता है गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

By भारती द्विवेदी | Published: April 25, 2018 07:26 AM2018-04-25T07:26:14+5:302018-04-25T07:26:14+5:30

आज जारी होने वाले रिजल्ट को छात्र वेबसाइट के अलावा मोबाइल फोन पर SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें RESULTGOA12ROLLNO लिखकर 56263 पर भेजना होगा।

goa board gbshse class 12th results 2018 will be announced today | GBSHSE Goa Board Class 12th Results 2018: आज जारी हो सकता है गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

GBSHSE Goa Board Class 12th Results 2018: आज जारी हो सकता है गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

नई दिल्ली, 25 अप्रैल: गोवा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा (GBSHSE) गोवा बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट बुधवार को घोषित होने वाला है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in. पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। गोवा बोर्ड की तरफ से पांच मार्च से लेकर 26 मार्च के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया था। 12वीं की परीक्षा में साल 2017 में करीब 40 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था। पिछले साल 89 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी।

गोवा बोर्ड के सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री के छात्र ऐसे चेक करें रिजल्ट 

- छात्र रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले gbshse.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।

-  वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद GBSHSE Goa Board Class 12th Results 2018 की लिंक पर क्लिक करें।

- लिंक खुलने के बाद अपनी डिटेल्स भरें। रोल नंबर भरने के बाद समिट करें और रिजल्ट डाउनलोड करें।

गोवा बोर्ड के बारे में

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन गोवा का मुख्य बोर्ड है। जो अपने संबद्ध स्कूलों में सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री शिक्षा प्रबंधन का जिम्मेदार है। गोवा बोर्ड का गठन 27 मई 1975 को गोवा, दमन दीव माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिनियम 1975 के तहत स्थापित किया गया था।

Web Title: goa board gbshse class 12th results 2018 will be announced today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे