लाइव न्यूज़ :

वैश्विक भुखमरी सूचकांक में पाकिस्तान और नेपाल से पीछे भारत, सरकार ने कहा- एजेंसी की पद्धति अवैज्ञानिक

By विनीत कुमार | Published: October 15, 2021 6:46 PM

वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत की रैंकिंग फिसलने पर सरकार की प्रतिक्रिया सामने आई है। सरकार ने इस रिपोर्ट को लेकर कहा है कि इसे अवैज्ञानिक पद्धति से तैयार किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देवैश्विक भुखमरी सूचकांक की रिपोर्ट पर भारत सरकार ने उठाए सवाल, रिपोर्ट तैयार करने की पद्धति को अवैज्ञानिक बताया।इस रिपोर्ट में भारत फिसलकर 101वें स्थान पर पहुंच गया है, पाकिस्तान-बांग्लादेश और नेपाल बेहतर स्थिति में हैं।हिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से रिपोर्ट पर उठाए गए सवाल।

नई दिल्ली: भारत सरकार ने वैश्विक भुखमरी सूचकांक (Global Hunger Index 2021) की रिपोर्ट पर हैरानी जताते हुए कहा है कि एजेंसी द्वारा अपनाई गई पद्धति अवैज्ञानिक है। दरअसल इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत इस लिस्ट में और नीचे गिरकर 101वें स्थान पर पहुंच गया है।

पीआईबी पर जारी बयान के अनुसार महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से कहा गया, 'यह चौंकाने वाला है कि ग्लोबल हंगर रिपोर्ट 20201 ने एफएओ के कुपोषित आबादी के अनुपात के अनुमान के आधार पर भारत के रैंक को नीचे कर दिया है, जो जमीनी हकीकत और तथ्यों से परे है। इससे इस रिपोर्ट के लिए इस्तेमाल पद्धति पर सवाल खड़े होते हैं। ग्लोबल हंगर रिपोर्ट तैयार करने वाली कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्ट हंगर हिल्फ एजेंसियों ने रिपोर्ट जारी करने से पहले अपना उचित परिश्रम नहीं किया है।'

मंत्रालय ने कहा, 'उन्होंने ‘चार प्रश्न’ के एक जनमत सर्वेक्षण के परिणामों पर अपना मूल्यांकन किया है, जो गैलप द्वारा टेलीफोन पर किया गया था। इस अवधि के दौरान प्रति व्यक्ति खाद्यान्न की उपलब्धता जैसे अल्पपोषण को मापने के लिए कोई वैज्ञानिक पद्धति नहीं है। अल्पपोषण का वैज्ञानिक माप करने के लिए वजन और ऊंचाई की माप की आवश्यकता होती है, जबकि यहां शामिल पद्धति जनसंख्या के पूरी तरह से टेलीफोन पर अनुमान के आधार पर गैलप पोल पर आधारित है।'

बता दें कि वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 की लिस्ट में भारत अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पिछड़ गया है।  वर्ष 2020 में भारत 94वें स्थान पर था।  

सहायता कार्यों से जुड़ी आयरलैंड की एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी का संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई रिपोर्ट में भारत में भूख के स्तर को ‘चिंताजनक’ बताया गया है। 

वर्ष 2020 में भारत 107 देशों में 94वें स्थान पर था। वही, अब 116 देशों में यह 101वें स्थान पर आ गया है। भारत का जीएचआई स्कोर भी गिर गया है। यह साल 2000 में 38.8 था, जो 2012 और 2021 के बीच 28.8 - 27.5 के बीच रहा। 

जीएचआई स्कोर की गणना चार संकेतकों पर की जाती है, जिनमें अल्पपोषण, कुपोषण, बच्चों की वृद्धि दर और बाल मृत्यु दर शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसी देश जैसे नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92) भी भुखमरी को लेकर चिंताजनक स्थिति में हैं, लेकिन भारत की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। 

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्ट्री
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टSwati Maliwal Assault Allegations: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट, मुख्यमंत्री केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को समन जारी

स्वास्थ्यसाड़ी कैंसर क्या होता है और क्यों होता है? जानें, यहां कैसे कर सकते हैं इससे बचाव..

कारोबारPopulation News: जनसंख्या संतुलन के बारे में दुनिया को होना होगा सचेत, प्रति महिला जन्म दर धीरे-धीरे घटती जा रही, आखिर क्या है कारण

कारोबारWomen's job: भारत में 69.2 करोड़ महिला आबादी, 37 प्रतिशत कर रही नौकरी, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई सबसे आगे, दिल्ली-एनसीआर में गिरावट

कारोबारMutual Funds: 50 लाख करोड़ रुपये, महिला निवेशकों की हिस्सेदारी में बंफर इजाफा, सबसे आगे गोवा, यहां देखें टॉप-5 लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतMumbai LS Polls 2024: वर्ली बूथ में शौचालय के अंदर मृत मिला शिवसेना (यूबीटी) का पोलिंग एजेंट, पार्टी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 5वें चरण में 57% से अधिक मतदान हुआ, पश्चिम बंगाल 73% मतदान के साथ आगे

भारतVIDEO: 'मोदी के भक्त हैं प्रभु जगन्नाथ',संबित पात्रा के कथित विवादित बयान ओडिशा कांग्रेस ने की माफी की मांग

भारतBihar Lok Sabha Polls 2024: बिहार में शाम 5 बजे तक कुल 52.35% हुआ मतदान

भारतHeat Wave In Delhi: हीटवेव का रेड अलर्ट, दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी