Women's job: भारत में 69.2 करोड़ महिला आबादी, 37 प्रतिशत कर रही नौकरी, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई सबसे आगे, दिल्ली-एनसीआर में गिरावट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 20, 2024 07:07 PM2024-03-20T19:07:45+5:302024-03-20T19:08:45+5:30

Women's job: रिपोर्ट कहती है कि 2023 में शिक्षण संस्थानों से भर्ती होने वाले नए कर्मियों में 40 प्रतिशत महिलाएं हैं।

Women's job Total population of women in India is 69-2 crore 37 percent are doing jobs Hyderabad, Pune and Chennai forefront decline in Delhi-NCR | Women's job: भारत में 69.2 करोड़ महिला आबादी, 37 प्रतिशत कर रही नौकरी, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई सबसे आगे, दिल्ली-एनसीआर में गिरावट

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकांश शहरों में महिलाओं के नियुक्ति अनुपात में मामूली वृद्धि हुई है।दिल्ली-एनसीआर में गिरावट देखी गई है। दिल्ली-एनसीआर में यह अनुपात 2022 की तुलना में दो प्रतिशत गिरकर 20 प्रतिशत रह गया है।

Women's job: भारत में लगभग 69.2 करोड़ महिलाओं की कुल आबादी में से 37 प्रतिशत सक्रिय रूप से रोजगार में हैं। प्रतिभा समाधान प्रदाता करियरनेट की ‘भारत में महिला रोजगार की स्थिति’ रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई जैसे शहर महिलाओं को रोजगार देने के मामले में शीर्ष पर हैं। इसमें कहा गया कि 2023 में कनिष्ठ पेशेवर भूमिकाओं और कार्यकारी बोर्ड में महिलाओं के प्रतिनिधित्व में पिछले वर्ष की तुलना में दो से पांच प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। रिपोर्ट कहती है कि 2023 में शिक्षण संस्थानों से भर्ती होने वाले नए कर्मियों में 40 प्रतिशत महिलाएं हैं।

इसमें कहा गया कि 0-3 वर्ष और 3-7 वर्ष का अनुभव रखने वाली महिला अभ्यार्थियों की संख्या उनके संबंधित कार्यक्षेत्र की कुल नियुक्तियों में 20-25 प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) को छोड़कर अधिकांश शहरों में महिलाओं के नियुक्ति अनुपात में मामूली वृद्धि हुई है।

दिल्ली-एनसीआर में गिरावट देखी गई है। भर्ती अनुपात सबसे ज्यादा 34 प्रतिशत हैदराबाद में, इसके बाद पुणे में 33 प्रतिशत, चेन्नई में 29 प्रतिशत है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में यह अनुपात 2022 की तुलना में दो प्रतिशत गिरकर 20 प्रतिशत रह गया है।

Web Title: Women's job Total population of women in India is 69-2 crore 37 percent are doing jobs Hyderabad, Pune and Chennai forefront decline in Delhi-NCR

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे