लाइव न्यूज़ :

पी चिदंबरम ने कहा, 'प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट में नहीं होना चाहिए बदलाव, अगर हुआ तो परिणाम हो सकते हैं घातक'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 14, 2022 15:21 IST

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में हो रहे सर्वे पर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इस विषय में स्पष्ट मत है कि अयोध्या विवाद को छोड़कर देश के अन्य सभी धार्मिक स्थलों पर प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 समान रूप से लागू होता है और इस वजह से जो भी पूजा स्थल जिस भी स्थिति में हैं, उन्हें वैसे ही रहने देना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देपी चिदंबरम ने कहा कि प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 में किसी तरह का बदलाव नहीं होना चाहिए प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 में अगर बदलाव किया जाता है तो उससे देश की एकता को धक्का लगेगाराव सरकार ने साल 1991 में समुदायों के बीच संघर्ष को समाप्त करने के लिए इसे लागू किया था

उदयपुर: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए देश के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि अगर प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट में किसी तरह के बदलाव का प्रयास किया गया तो वह देश के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

चिदंबरम ने कहा, समुदायों के बीच संघर्ष को समाप्त करने के लिए और समाज में अमन-चैन की बहाली के लिए साल 1991 में नरसिम्हा राव सरकार ने प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट को लागू किया था।

उन्होंने कहा, "प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को बहुत सोच-विचार के बाद लागू किया गया था और चूंकि उस समय अयोध्या का विवाद अपने चरम पर था इसलिए तत्कालीन केंद्र सरकार ने उसे एकमात्र अपवाद मानते हुए इस एक्ट से बाहर रखा था।

पूर्व गृहमंत्री ने कहा, "कांग्रेस पार्टी का इस विषय में स्पष्ट मत है कि अयोध्या विवाद को छोड़कर देश के अन्य सभी धार्मिक स्थलों पर प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 समान रूप से लागू होता है और इस वजह से जो भी पूजा स्थल जिस भी स्थिति में हैं, उन्हें वैसे ही रहने देना चाहिए और एक्ट की अवहेलना करते हुए किसी भी विवादित पूजा स्थल की स्थिति को बदलने का प्रयास नहीं करना चाहिए।"

चिदंबरम ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा, "अगर प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 में किसी भी तरह का बदलाव किया जाता है तो वह देश की एकता के लिए घातक होगा और इससे एक बड़े संघर्ष का जन्म हो सकता है। यही कारण है कि संघर्ष पर विराम लगाने के लिए साल 1991 में नरसिंह राव सरकार ने प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट को पारित किया था।”

मालूम हो कि वाराणसी की कोर्ट ने पांच महिलाओं के दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए काशी विश्वनाथ स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश जारी किया है। इसके बाद से वाराणसी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

वहीं इस मामले में मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी कोर्ट के फैसले पर स्टे लगाने और लोअर कोर्ट के सर्वे पर लोर लगाने संबंधी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की है। जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगाने से तो मना कर दिया लेकिन मामले की सुनवाई के लिए याचिका को स्वीकार कर लिया।

ज्ञानवापी मस्जिद का मैनेजमेंट देखने वाली अंजुमन इंताजामिया मस्जिद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वकील अधिवक्ता हुज़ेफ़ा अहमदी ने चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस हिमा कोहली की  बेंच को बताया कि वाराणसी स्थल पर किए जा रहे सर्वेक्षण कानूनी नियमों और सुप्रीाम कोर्ट के अयोध्या मामले में दिये फैसले के खिलाफ है। इसलिए कोर्ट को तत्काल मामले में हस्तक्षेप करते हुए वाराणसी के लोअर कोर्ट के आदेश पर रोक लगानी चाहिए।

जिसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, “हम पहले मामले से संबंधित सारे पेपर देखेंगे और उसके बाद ही मामले में कोई आदेश जारी करेंगे लेकिन हम इस मामले को सुनने के लिए तैयार हैं।"  (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :पी चिदंबरमकांग्रेसमोदी सरकारCentral Governmentसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की