लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस को झटका देते हुए लालू यादव ने की इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत

By एस पी सिन्हा | Updated: December 10, 2024 15:04 IST

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने इंडी गठबंधन के नेतृत्व के लिए ममता बनर्जी का खुलकर समर्थन करते हुए साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस के कहने से कुछ नहीं होगा, गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंपी जाए।

Open in App

पटना: टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जाहिर किए जाने के बाद सियासत गर्मा गई है। इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने इंडी गठबंधन के नेतृत्व के लिए ममता बनर्जी का खुलकर समर्थन करते हुए साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस के कहने से कुछ नहीं होगा, गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंपी जाए। वहीं, इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की काम सौंपने की बात का समर्थन किया था। 

दरअसल, ममता बनर्जी ने पिछले दिनों संपन्न हुए हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में इंडी गठबंधन के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई थी। एक इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने दावा किया था कि उन्होंने ही इंडी गठबंधन को बनाना के काम किया। फिलहाल जो लोग गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं, वह इसे ठीक से नहीं चला सकते हैं। ऐसे में इंडी गठबंधन का नेतृत्व उन्हें दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि मैं बंगाल से ही गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं। हालांकि कांग्रेस ममता बनर्जी के नेतृत्व को सीधे तौर पर नकार रही है।

उल्लेखनीय है कि पटना में मई 2023 में विपक्षी दलों के गठबंधन के लिए पहली बैठक हुई थी। लालू प्रसाद यादव ने उस बैठक के बाद राहुल गांधी को दूल्हा बनने की सलाह दी थी। अब वही लालू प्रसाद यादव राजनीतिक रूप से राहुल गांधी को लंगड़ी मारते दिख रहे हैं। इसी बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने लालू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी एक अखिल भारतीय पार्टी है। जो लोग इस तरह का दावा कर रहे हैं कि बिहार, यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में कांग्रेस का वजूद नहीं है, वह पूरी तरह से बेतुका है। 

उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले दिनों देश के एक बड़े पूंजीपति के घर में शादी हुई थी, तो जो-जो लोग उस शादी में गए थे। वही लोग उनपर सवाल उठा रहे हैं जो उस शादी में नहीं गए थे। देश को जोड़ने के लिए राहुल गांधी ने पूरे भारत में यात्रा की है। गांधी परिवार को पूरे देश में लोगों की स्वीकृति है। किसी-किसी की कुछ महत्वाकांक्षा होती है, लेकिन उसे कंट्रोल में रखने की जरूरत है। 

इसबीच लालू यादव के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि इन लोगों का छुपा एजेंडा है। स्वार्थ और जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाले जमात ने अपने बचाव के लिए इंडिया गठबंधन बनाया था। अब इन लोगों को लगता है कि इस बैनर के तले चेहरा नहीं छुप सकता तो नाटक शुरू किया गया है।

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवइंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)आरजेडीममता बनर्जीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील