कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Published: December 9, 2020 08:24 PM2020-12-09T20:24:33+5:302020-12-09T20:24:33+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर 'भाषा' से बुधवार को जारी कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि27 न्यायालय वायरस दिशा-निर्देश

कोविड दिशा-निर्देश, अस्पतालों में दमकल सुरक्षा के बारे में केंद्र, राज्यों से जवाब तलब

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने केंद्र और राज्यों से कोविड-19 दिशा-निर्देशों के पालन से संबंधित विषय और देशभर के अस्पतालों और नर्सिंग होम में दमकल सुरक्षा दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन समेत अनेक मुद्दों पर बुधवार को ‘‘विस्तृत’’ जवाब देने को कहा।

दि35 वायरस जांच संक्रमण दर

कोविड-19: भारत में करीब 15 करोड़ नमूनों की जांच हुई

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 के प्रतिदिन औसत 10 लाख से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि नए संक्रमितों की कुल संख्या का स्तर कम बना हुआ है और इनमें कमी भी आ रही है। उसने बताया कि भारत में लगभग 15 करोड़ नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच हो चुकी है।

प्रादे61 वायरस दूत भारत

हैदराबाद में 60 से अधिक विदेशी राजदूतों ने प्रमुख दवा कंपनियों का दौरा किया

हैदराबाद/नयी दिल्ली,हैदराबाद में बुधवार को 60 से अधिक विदेशी राजदूतों ने वहां स्थित दो प्रमुख दवा कंपनियों 'भारत बायोटेक' और 'बायोलोजिकल-ई' का दौरा किया, जहां उन्हें कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भारत द्वारा विकसित किए जा रहे टीका कार्यक्रम से अवगत कराया गया।

दि73 दिल्ली वायरस मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 मामले सामने आए

नयी दिल्ली, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 3.42 प्रतिशत रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दि72 वायरस दिल्ली अदालत आईसीयू बिस्तर

अगर कोविड-मरीजों के 50 प्रतिशत बिस्तर खाली पड़े हैं तो सरकार तत्काल इसकी समीक्षा करे: अदालत

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि यदि निजी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए तय पचास प्रतिशत आईसीयू बिस्तर खाली पड़े हैं तो 80 प्रतिशत आईसीयू बिस्तरों को कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए रखने के निर्णय पर तत्काल पुनर्विचार किया जाना चाहिए।

प्रादे55 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 386 नए मामले,पांच और लोगों की मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 386 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,22,299 हो गई। वहीं, पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,789 हो गई।

प्रादे24 वायरस मामले लद्दाख

लद्दाख में कोविड-19 के 73 नए मामले, एक मरीज की मौत

लेह, लद्दाख में कोविड-19 के 73 नये मामले आए तथा एक व्यक्ति की मौत हो गयी। केंद्रशासित क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 8969 हो गयी और मृतकों की संख्या 122 हो गयी।

प्रादे100 केरल कश्मीर नगालैंड वायरस मामले

कोविड-19: केरल में 4,874 नए मामले, 35 और मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम/श्रीनगर/कोहिमा, दक्षिणी राज्य केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कोई उल्लेखनीय कमी नहीं देखने को नहीं मिली और संघ शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भी साढ़े तीन सौ से अधिक मामले सामने आए।

प्रादे103 गोवा वायरस मामले

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले, 132 रोगी ठीक हुए

पणजी, गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 और मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,036 हो गई।

प्रादे62 गौतमबुद्ध नगर वायरस मामले

गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण के 76 नए मामले

नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 23,731 हो गए।

प्रादे23 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 30 नये मामले

पुडुचेरी, पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के 30 नये मामले आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,339 हो गई है।

वि17 पेपर टेस्ट वायरस

‘पेपर-टेस्ट’ के जरिए कुछ मिनटों में हो सकती है कोविड-19 की जांच

वाशिंगटन, भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक के नेतृत्व में कोविड-19 का कागज आधारित परीक्षण विकसित किया गया है। कागज-आधारित ‘इलेक्ट्रोकेमिकल सेंसर’ का उपयोग करने वाली इस जांच में पांच मिनट के अंदर ही वायरस की मौजूदगी के बारे में पता चल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे