लालू यादव को किडनी दान करेगी ये लड़की, गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए इसी महीने सिंगापुर जा सकते है राजद अध्यक्ष
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 10, 2022 14:32 IST2022-11-10T14:09:48+5:302022-11-10T14:32:09+5:30
आपको बता दें कि इससे पहले कईं स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे राजद अध्यक्ष लालू यादव को सिंगापुर के चिकित्सकों ने गुर्दा प्रत्यारोपण करने की सलाह दी थी।

फोटो सोर्स: Twitter @RohiniAcharya2
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संरक्षक लालू यादव की सिंगापुर में रहने वाली बेटी अपने पिता को एक गुर्दा दान करेंगी। परिवार के एक करीबी सदस्य ने यह जानकारी दी है।
बेटी रोशनी आचार्य देगीं पिता लालू यादव को गुर्दा दान
74 साल के लालू यादव पिछले महीने सिंगापुर से लौटे हैं, जहां वह अपनी गुर्दे की समस्या के इलाज के लिए गए थे। कईं स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे राजद अध्यक्ष को वहां के चिकित्सकों ने गुर्दा प्रत्यारोपण की सलाह दी है। परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘‘सिंगापुर में रहने वाली उनकी बेटी रोशनी आचार्य ने अपने पिता को नया जीवन देने का फैसला किया है।’’
बड़े नसीब वाले होते हैं वो लोग
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) October 12, 2022
पिता का प्यार और
मां का दुलार पा लेते हैं जो लोग.. pic.twitter.com/wwhgnzHnGA
गुर्दा प्रत्यारोपण की सर्जरी कब और कहां होगी-खुलासा नहीं हुआ है
आपको बता दें कि यादव फिलहाल दिल्ली में हैं और जमानत पर बाहर हैं। कथित चारा घोटाला के मामलों में शामिल होने के कारण उन्हें जेल की सजा हो चुकी है और वह इलाज के लिए दिल्ली और रांची में कई बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। हालांकि, गुर्दा प्रत्यारोपण की सर्जरी कहां और कब होगी इस बारे में स्पष्ट जानकारी मौजूद नहीं है।
सीबीआई की विशेष अदालत ने पासपोर्ट लौटाने का दिया था आदेश
इससे पहले सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के पांच विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को उनका पासपोर्ट लौटाने के आदेश दिया था।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद उनका पासपोर्ट वापस करने का आदेश दिया था। आपको बता दें कि लालू प्रसाद ने पासपोर्ट वापस करने का अनुरोध करते हुए 13 सितंबर को अदालत में अर्जी दाखिल की थी।
अब पासपोर्ट वापस लेने के लिए यादव को अदालत में शपथपत्र जमा करना होगा। यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि सोमवार को शपथपत्र जमा करने के बाद अदालत लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट जारी करेगा।