पीएसी के फायरिंग रेंज शि‍विर से चली गोली बालिका को लगी

By भाषा | Updated: January 5, 2021 21:08 IST2021-01-05T21:08:55+5:302021-01-05T21:08:55+5:30

Girl shot in PAC firing range camp | पीएसी के फायरिंग रेंज शि‍विर से चली गोली बालिका को लगी

पीएसी के फायरिंग रेंज शि‍विर से चली गोली बालिका को लगी

एटा (उप्र) पांच जनवरी एटा जिले के कोतवाली देहात इलाके के ग्राम बिजौरी निवासी एक चार वर्षीय बालिका को पीएसी के रेंज शि‍विर से अभ्‍यास में चलाई गई गोली लगने का परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच किये जाने की बात कही है।

थाना कोतवाली देहात के ग्राम बिजौरी निवासी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि निधौली रोड पर पीएसी का फायरिंग रेंज शिविर लगा हुआ है। उन्होंने दावा किया कि यहां पर प्रतिदिन फायरिंग का अभ्यास होता है और इस फायरिंग के दौरान गोलियां कैंप से निकलकर बाहर आती हैं।

उन्‍होंने आरोप लगाया, “मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे भी उस कैंप से गोली चली, जो कि उनकी चार वर्षीय बेटी पलक को लग गई है, जिससे वह घायल हो गई। पलक घटना के समय घर से दुकान पर सामान लेने जा रही थी।”

उन्‍होंने बताया कि पलक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात इन्द्रेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है कि गोली कहां से चली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl shot in PAC firing range camp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे