करंट से झुलसी बच्ची की उपचार के दौरान मौत

By भाषा | Updated: September 23, 2021 22:24 IST2021-09-23T22:24:05+5:302021-09-23T22:24:05+5:30

Girl scorched by electrocution dies during treatment | करंट से झुलसी बच्ची की उपचार के दौरान मौत

करंट से झुलसी बच्ची की उपचार के दौरान मौत

बाड़मेर, 23 सितंबर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बच्ची करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गई और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीण डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए।

पुलिस ने बताया कि समदड़ी के पाबूपुरा गांव निवासी राणकी बुधवार को बकरियां चरा रही थी कि इस दौरान खुले बिजली के तार की चपेट में आने से वह झुलस गई जिसे उपचार के लिए जोधपुर भेजा गया जहां बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मौत के बाद परिजन और ग्रामीण समदड़ी डिस्कॉम के आगे टेंट लगाकर धरने पर बैठे गए। हालांकि विधायक हमीर सिंह, डिस्कॉम अधिकारियों व नायब तहसीलदार के समझाने के बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl scorched by electrocution dies during treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे