पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे के ऊपर एक बार फिर से हमलावर हो गए हैं। इस बीच पटना एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना मगरमच्छ की तरह देख रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन कोई गठबंधन नहीं है बल्कि ठगबंधन है। इसमें शामिल दलों के लोग कब किसका पैर खींच दे इसकी लड़ाई चल रही है और लालू प्रसाद मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। लेकिन जनता ने मन बना लिया है कि बिहार में इनकी कभी सत्ता में वापस नहीं लाएगी।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग कभी तेजस्वी को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। बिहार की जनता जान गई है कि अगर ये मगरमच्छ आएगा तो बिहार को खा जाएगा। जनता ने बना लिया है कि अब बिहार में मगरमच्छ रुपी को कभी सत्ता में नहीं लाना है।