Bihar Chunav: गिरिराज सिंह का राजद प्रमुख पर तीखा हमला, कहा-अपने बेटे को सीएम बनाने का सपना मगरमच्छ की तरह देख रहे हैं लालू यादव

By एस पी सिन्हा | Updated: June 8, 2025 15:40 IST2025-06-08T15:39:43+5:302025-06-08T15:40:15+5:30

गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन कोई गठबंधन नहीं है बल्कि ठगबंधन है। इसमें शामिल दलों के लोग कब किसका पैर खींच दे इसकी लड़ाई चल रही है और लालू प्रसाद मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं।

Giriraj Singh's scathing attack on RJD chief, said- Lalu Yadav is dreaming like a crocodile to make his son CM | Bihar Chunav: गिरिराज सिंह का राजद प्रमुख पर तीखा हमला, कहा-अपने बेटे को सीएम बनाने का सपना मगरमच्छ की तरह देख रहे हैं लालू यादव

Bihar Chunav: गिरिराज सिंह का राजद प्रमुख पर तीखा हमला, कहा-अपने बेटे को सीएम बनाने का सपना मगरमच्छ की तरह देख रहे हैं लालू यादव

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे के ऊपर एक बार फिर से हमलावर हो गए हैं। इस बीच पटना एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना मगरमच्छ की तरह देख रहे हैं। 

गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन कोई गठबंधन नहीं है बल्कि ठगबंधन है। इसमें शामिल दलों के लोग कब किसका पैर खींच दे इसकी लड़ाई चल रही है और लालू प्रसाद मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। लेकिन जनता ने मन बना लिया है कि बिहार में इनकी कभी सत्ता में वापस नहीं लाएगी। 

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग कभी तेजस्वी को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। बिहार की जनता जान गई है कि अगर ये मगरमच्छ आएगा तो बिहार को खा जाएगा। जनता ने बना लिया है कि अब बिहार में मगरमच्छ रुपी को कभी सत्ता में नहीं लाना है।

Web Title: Giriraj Singh's scathing attack on RJD chief, said- Lalu Yadav is dreaming like a crocodile to make his son CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे