गिरिराज सिंह ने कहा, "क्या ओडिशा के लोगों ने कभी ताजिया जुलूस पर पत्थर फेंका हैं, अगर नहीं तो फिर हनुमान जुलूस पर हमला क्यों हुआ"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 17, 2023 03:18 PM2023-04-17T15:18:50+5:302023-04-17T15:22:30+5:30

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ओडिशा सरकार पर समुदाय विशेष के पक्ष में खड़े होने और बहुसंख्यकों के साथ दोहरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है।

Giriraj Singh said, "Have the people of Odisha ever thrown stones at Tajia procession, if not then why Hanuman procession was attacked" | गिरिराज सिंह ने कहा, "क्या ओडिशा के लोगों ने कभी ताजिया जुलूस पर पत्थर फेंका हैं, अगर नहीं तो फिर हनुमान जुलूस पर हमला क्यों हुआ"

फाइल फोटो

Highlightsगिरिराज सिंह ने नवीन पटनायक सरकार पर लगाया धार्मिक तुष्टीकरण का आरोपगिरिराज सिंह ने कहा कि नवीन सरकार हनुमान जयंती के दौरान हिंसा करने वालों को बचा रही हैनवीन सरकार तुष्टीकरण की राजनीति बंद करे और संबलपुर दंगाइयों को सजा दिलाने के काम करे

भुवनेश्वर: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है। प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर में गिरिराज सिंह ने रविवार को ओडिशा सरकार पर समुदाय विशेष के पक्ष में खड़े होने और बहुसंख्यकों के साथ दोहरा बर्ताव करने का आरोप लगाया और कहा राज्य सरकार संबलपुर में हनुमान जयंती के दौरान हिंसा करने वाले आरोपियों को बचाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धर्म विशेष के प्रति तुष्टीकरण की राजनीति करना बंद करे और संबलपुर दंगाइयों को सजा दिलाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाये। बिहार के बेगुसराय से भाजपा के लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह ने राज्य में तीन दिवसीय लोकसभा 'प्रवास'के दौरान नवीन पटनायक सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा, "संबलपुर में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।"

समाचार वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार उन्होंने अपनी पार्टी भाजपा के बारे बात करते हुए कहा कि जनसंघ के समय से लेकर आज तक भाजपा केवल 'वसुधैव कुटुम्बकम' के दर्शन में विश्वास करती है। लेकिन ओडिशा सरकार की ऐसी कोई सोच नहीं है, वो तो केवल तुष्टीकरण की राजनीति में विश्वास करती है।

गिरिराज सिंह बेहद आक्रामक तेवर में कहा, "मैं राज्य की सरकार से जानना चाहा कि क्या ओडिशा के लोगों ने पिछले 75 सालों में कभी भी ताजिया जुलूस पर पत्थर फेंका है। अगर नहीं तो फिर हनुमान जुलूस पर हमला क्यों हुआ। सरकार बताए न कि हिंदू आखिर कहां जाकर हनुमान जयंती मनाएगा।"

इन आरोपों के बीच केंद्रीय मंत्री ने ओडिशा में पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की और लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और मनरेगा के तहत लाभों से वंचित किए जाने पर चिंता व्यक्त की। गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य में इन दो योजनाओं के तहत आवंटित किये गये धन का गलत इस्तेमाल हो रहा है और सरकारी अधिकारियों योजनाओं के आवंटित धन का गबन कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहा कि यूपीए सरकार ने ओडिशा को केवल 10 लाख घरों को मंजूरी दी थी, जबकि एनडीए सरकार ने पीएमएवाई के तहत राज्य को 28 लाख घर आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहायता के आवंटन के बावजूद ओडिशा में अभी तक 9.60 लाख घरों का भी निर्माण पूरा नहीं किया है, जो 2021 से स्वीकृत किए गए हैं।

Web Title: Giriraj Singh said, "Have the people of Odisha ever thrown stones at Tajia procession, if not then why Hanuman procession was attacked"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे