गुजरात के मुख्यमंत्री को मिले उपहारों की 13 सितंबर को होगी नीलामी

By भाषा | Updated: September 11, 2021 00:49 IST2021-09-11T00:49:31+5:302021-09-11T00:49:31+5:30

Gifts received by Gujarat Chief Minister will be auctioned on September 13 | गुजरात के मुख्यमंत्री को मिले उपहारों की 13 सितंबर को होगी नीलामी

गुजरात के मुख्यमंत्री को मिले उपहारों की 13 सितंबर को होगी नीलामी

अहमदाबाद, 10 सितंबर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के कार्यकाल में प्राप्त उपहारों की नीलामी 13 सितंबर को अहमदाबाद में की जाएगी, जिससे प्राप्त राशि को कन्या केलावणी निधि या बालिका प्रशिक्षण कोष में भेजा जाएगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे, उस समय उपहारों की नीलामी और फिर उससे प्राप्त राशि का उपयोग लोक कल्याण के लिए किया जाता था।

मुख्यमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि विभिन्न कार्यक्रमों और दौरों के दौरान मुख्यमंत्री को मिले उपहारों को 13 सितंबर को अहमदाबाद में प्रदर्शित और नीलाम किया जाएगा। उपहारों की नीलामी से प्राप्त धन को मुख्यमंत्री कन्या केलावणी निधि (बालिका प्रशिक्षण कोष) में दान करेंगे।

नीलामी कार्यक्रम अहमदाबाद जिलाधिकारी संदीप सांगले द्वारा शुरू किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gifts received by Gujarat Chief Minister will be auctioned on September 13

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे