यूपी में रेवन्यू क्लर्क को किया गया निलंबित, पोस्ट में यूपी और बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाया था सवाल

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 24, 2021 10:18 IST2021-05-24T10:18:11+5:302021-05-24T10:18:11+5:30

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रेवन्यू लिपिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यूपी और बिहार में जंगल राज व्याप्त है । साथ ही उशने कहा कि राष्ट्रपति इसपर राज्यपाल से रिपोर्ट क्यों नहीं मांगते हैं ।

Ghaziabad revenue clerk suspended for social media post over law and order in up | यूपी में रेवन्यू क्लर्क को किया गया निलंबित, पोस्ट में यूपी और बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाया था सवाल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsराजस्व लिपिक ने कहा- यूपी,बिहार में जंगल राज व्याप्त है लिपिक ने राष्ट्रपति से कहा कि आप राज्य की कानून-व्यवस्था और राज व्यवस्था पर रिपोर्ट क्यों नहीं मांगते लिपिक को किया गया निलंबित, इस अवधि में मिलेगा आधा वेतन

लखनऊ :  यूपी में एक व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट करने के बाद सेवा नियमों का उल्लंघन करने के लिए एक  राजस्व क्लर्ख को निलंबित कर दिया गया । दरअसल राजस्व लिपिक बिजेंद्र सिंह ने अपने पोस्ट में बिहार औऱ यूपी की कानून और राजव्यवस्था पर सवाल उठाए हैं ।

उन्होंने  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सवाल किया कि 'वह यूपी और बिहार के राज्यपालों से कानून और व्यवस्था की स्थिति पर रिपोर्ट क्यों नहीं मांग रहे हैं ।  

बिजेंद्र ने आरोप लगाया कि दोनों राज्यों में "जंगल राज " व्याप्त है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद अपने पूर्ववर्ती के आर नारायणन की तरह साहसिक निर्णय क्यों नहीं ले रहे हैं , जो उनके जैसी ही दलित नेता थे ।

पीटीआई की खबर के अनुसार,  बिजेंद्र के खिलाफ की गई कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने कहा कि राजस्व लिपिक को डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र पाल सिंह द्वारा की गई जांच के आधार पर निलंबित किया गया है ।

डीएम ने कहा कि लिपिक ने  यूपी सरकार सेवक आचरण नियम , 1956 का उल्लंघन किया है । उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है । पांडे ने कहा कि सिंह  गाजियाबाद के भूमि अभिलेख कार्यालय में काम करते हैं और निलंबन अवधि के दैरान उन्हें केवल आधा वेतन दिया जाएगा ।

आपको बताते दें कि यूपी सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के बारे में सोशल मीडिया पर भ्रमक जानकारी फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा है । इसके अलावा बिहार में भी सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट करने पर मनाही है ।
 

Web Title: Ghaziabad revenue clerk suspended for social media post over law and order in up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे