गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख ने एहतियात के तौर पर खुद को घर में पृथक किया
By भाषा | Updated: April 27, 2021 20:06 IST2021-04-27T20:06:22+5:302021-04-27T20:06:22+5:30

गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख ने एहतियात के तौर पर खुद को घर में पृथक किया
गाजियाबाद, 27 अप्रैल गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख अमित पाठक ने एहतियात के तौर पर खुद को घर में पृथक कर लिया है। उन्होंने यहां दर्जनों प्रशासनिक अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यह कदम उठाया है।
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया था कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन के गुप्ता सहित गाजियाबाद प्रशासन के करीब 50 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उससे एक दिन पहले जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय वायरस से संक्रमित हो गए थे।
डीआईजी / एसएसपी पाठक ने मंगलवार को कहा कि उनकी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट नकारात्मक आयी है। लेकिन वह एहतियात के तौर पर पृथक-वास में हैं और दूसरी बार जांच कराएंगे।
सोमवार को गलत रिपोर्ट दी गयी थी कि वायरस से संक्रमित अधिकारियों में पाठक भी शामिल हैं।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और उनकी पत्नी के 25 अप्रैल को संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी।
दिल्ली से लगा गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में महामारी से बुरी तरह से प्रभावित जिलों में शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।