जिनोम अनुक्रमण: 211 नमूनों में से दो में ओमीक्रोन स्वरूप मिला

By भाषा | Updated: December 9, 2021 19:50 IST2021-12-09T19:50:03+5:302021-12-09T19:50:03+5:30

Genome sequencing: Omicron form found in two out of 211 samples | जिनोम अनुक्रमण: 211 नमूनों में से दो में ओमीक्रोन स्वरूप मिला

जिनोम अनुक्रमण: 211 नमूनों में से दो में ओमीक्रोन स्वरूप मिला

मुंबई, नौ दिसंबर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 211 कोविड-19 संक्रमितों के नमूनों के जीनोम अनुक्रमण से पता चला है कि उनमें से दो में नया ओमीक्रोन स्वरूप है, जबकि 89 प्रतिशत में डेल्टा ‘डेरिवेटिव’ (यौगिक) और 11 प्रतिशत में डेल्टा स्वरूप है।

बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों की यह पांचवीं खेप थी और जिन रोगियों से नमूने एकत्र किए गए थे, उनमें से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जांच के समग्र परिणाम से यह स्पष्ट होता है कि मुंबई में कोविड-19 का प्रकोप टीकाकरण के परिणामस्वरूप पूरी तरह से नियंत्रण में है, लेकिन विशेषज्ञों द्वारा ओमीक्रोन स्वरूप के तेजी से प्रसार पर चेतावनी के आलोक में लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे महामारी प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना, नियमित तौर पर हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाये रखने का पालन करें।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जीनोम अनुक्रमण के लिए 227 नमूने भेजे गए थे जिनमें से 221 मुंबई से थे। 221 रोगियों में से, 19 (9 प्रतिशत) 20 वर्ष तक की आयु के थे, 69 (31 प्रतिशत) 21 से 40 वर्ष के बीच के, 73 (33 प्रतिशत) 41-60 वर्ष आयु वर्ग के, 54 (25 प्रतिशत) 61 से 80 वर्ष के बीच और छह (तीन प्रतिशत) 80 वर्ष से अधिक आयु के थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘221 रोगियों में से 24 में डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाये गए, 195 में डेल्टा ‘डेरिवेटिव’ और दो में ओमीक्रोन स्वरूप हैं। ओमीक्रोन के इन दो रोगियों को पहले से ही नये स्वरूप की संख्या में शामिल कर लिया गया है, इसलिए मुंबई में इसकी संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है।’’

बीएमसी ने 221 रोगियों की स्वास्थ्य स्थिति का विवरण देते हुए कहा कि इनमें एक मरीज जिसने कोविड​​-19 ​​रोधी टीके की पहली खुराक ली थी और 26 टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं, अस्पताल में भर्ती हैं।

इसमें कहा गया है कि टीका नहीं लेने वाले 47 मरीजों में से कुल 12 अस्पताल में भर्ती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Genome sequencing: Omicron form found in two out of 211 samples

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे