राज्य को पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध कराने के लिये गहलोत ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

By भाषा | Updated: June 27, 2021 21:17 IST2021-06-27T21:17:46+5:302021-06-27T21:17:46+5:30

Gehlot wrote a letter to the Prime Minister to provide adequate amount of vaccine to the state | राज्य को पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध कराने के लिये गहलोत ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

राज्य को पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध कराने के लिये गहलोत ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

जयपुर, 27 जून राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य को पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध कराने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में कहा है, ‘‘मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध है कि राज्य के सभी निवासियों, जिन्हें टीके की दूसरी डोज लगनी है, के लिए पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध कराया जाए, जिससे हम संभावित तीसरी लहर को रोक सकें।’’

गहलोत ने प्रधानमंत्री को शनिवार को लिखे पत्र में कहा कि राजस्थान टीकाकरण में अग्रणी राज्य रहा है, प्रदेश में अब तक 2.36 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। राजस्थान में प्रतिदिन 15 लाख तक टीका लगाने की क्षमता विकसित की है लेकिन राज्य को प्रतिदिन औसतन 3 से 4 लाख डोज़ ही मिल रही है।

उन्होंने कहा कि यह उल्लेख करना भी उचित है कि हमने नकारात्मक (जीरो प्रतिशत से कम) अपव्यय (टीके की बर्बादी) हासिल किया है।

गहलोत ने कहा कि राज्य में फिलहाल महामारी की स्थिति बेहतर है क्योंकि मामलों में तेजी से कमी आ रही है। कोविड की दूसरी लहर का प्रभाव राज्य में काफी अधिक था। हालांकि हमने तीसरी लहर को रोकने के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य स्तर पर चिकित्सा के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करना शुरू कर दिया है। खतरे का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिये कोविड प्रोटोकॉल के पालन के अलावा टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रयासों के कारण पहले टीकाकरण कराने वालों की संख्या सबसे अधिक हो गई है। इसके परिणामस्वरूप 70 लाख से अधिक लोगों को जुलाई 2021 के अंत तक दूसरी खुराक दी जानी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot wrote a letter to the Prime Minister to provide adequate amount of vaccine to the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे