गहलोत ने आतिशबाजी नहीं करने पर प्रदेशवासियों का आभार जताया

By भाषा | Updated: November 15, 2020 18:21 IST2020-11-15T18:21:11+5:302020-11-15T18:21:11+5:30

Gehlot thanked the people for not making fireworks | गहलोत ने आतिशबाजी नहीं करने पर प्रदेशवासियों का आभार जताया

गहलोत ने आतिशबाजी नहीं करने पर प्रदेशवासियों का आभार जताया

जयपुर, 15 नवम्बर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी नहीं करने के संकल्प का पालन करने के लिये प्रदेश के लोगों का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन रक्षा का फर्ज निभाते हुए लोगों ने जिस समझदारी का परिचय दिया है और कोरोना के खिलाफ जंग में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है वह सराहनीय है।

गहलोत ने कहा कि श्वसन रोग एवं कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों को प्रदूषण से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए लोगों ने आतिशबाजी नहीं कर स्वप्रेरणा से सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है।

उन्होंने कहा, ''यह सामाजिक जागरूकता मुझमें नई आशा का संचार करती है। यह संकल्प दर्शाता है कि कितनी भी प्रतिकूल परिस्थितियां हों, प्रदेशवासी उनका डटकर मुकाबला करने के लिए सदैव तैयार हैं। इसके लिए राज्य की समस्त जनता साधुवाद की पात्र है।''

मुख्यमंत्री ने कहा, ''कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश के सभी लोगों का का निरंतर सहयोग मिला है, उसी का यह परिणाम है कि हम राजस्थान में कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन कर सके हैं।''

उन्होंने कहा कि 'कोई भूखा न सोये' का संकल्प साकार करने की बात हो या मास्क लगाने के लिए प्रारम्भ किया गया जनआंदोलन, हर अवसर पर प्रदेशवासियों ने आगे बढ़कर सहयोग किया है।

गहलोत ने कहा, ‘‘हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सबके सहयोग से कोविड-19 की इस जंग को हम हर हाल में जीत लेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पुनः दीपावली, गोवर्धन एवं भैया दूज के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot thanked the people for not making fireworks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे