हरियाणा सरकार का फैसला, गीता के बाद अब गायत्री मंत्र की सुनाई देगी गूंज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 26, 2018 13:21 IST2018-02-26T13:21:27+5:302018-02-26T13:21:27+5:30

हरियाणा के स्कूलों में अब एक नया रूप देखने को मिलने वाला है। हरिणाया सरकार के द्वारा हाल ही में गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया था, लेकिन अब जल्द ही यहां गायत्री मंत्र की भी गूंज सुनाई देगी।

gayatri mantra will be part of the morning prayer of schools in haryana | हरियाणा सरकार का फैसला, गीता के बाद अब गायत्री मंत्र की सुनाई देगी गूंज

हरियाणा सरकार का फैसला, गीता के बाद अब गायत्री मंत्र की सुनाई देगी गूंज

नई दिल्ली, 26 फरवरी: हरियाणा के स्कूलों में अब एक नया रूप देखने को मिलने वाला है। हरिणाया सरकार के द्वारा हाल ही में गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया था, लेकिन अब जल्द ही यहां गायत्री मंत्र की भी गूंज सुनाई देगी। हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि अब यहां हर रोज प्रार्थना के समय गायत्री मंत्र का पाठ किया जाएगा। 

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने इस बारे में कहा है कि हाल ही में हुए सरकार की बैठक में  प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और अन्य पदाधिकारियों के साथ इस बात का फैसला लिया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि गायत्री मंत्र हमारे संतो के द्वारा दिया गया एक उपहार है।  वहीं, इसको लेकर 27 फरवरी को एक सूचना भी सरकार के द्वारा जारी की जाएगी।  

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि  शिक्षा का स्तर कैसे ऊंचा हो, शिक्षा में नैतिकता कैसे आए, संस्कार कैसे उसमें डाले जाएं, उस नाते से बहुत से विषयों पे शिक्षा विभाग ने पूरी तरह से इस पर विचार किया है और उसमें इस तरह की सभी बातों को शामिल किया गया है। वहीं, काग्रेस की ओर से फैसले की आलोचना भी की गई है। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि पहले खट्टर सरकार को गीता से कर्म की सीख लेनी चाहिए। फिलहाल ये मामला खिंचता नजर आ रहा है।

Web Title: gayatri mantra will be part of the morning prayer of schools in haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे