सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के विरूद्ध पुलिस को कार्रवाई की पूरी छूट दी : कर्नाटक के गृहमंत्री

By भाषा | Updated: December 15, 2021 18:14 IST2021-12-15T18:14:09+5:302021-12-15T18:14:09+5:30

Gave full freedom to police to take action against those who disturb communal harmony: Karnataka Home Minister | सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के विरूद्ध पुलिस को कार्रवाई की पूरी छूट दी : कर्नाटक के गृहमंत्री

सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के विरूद्ध पुलिस को कार्रवाई की पूरी छूट दी : कर्नाटक के गृहमंत्री

बेलगावी (कर्नाटक) , 15 दिसंबर कर्नाटक के गृहमंत्री अरग ज्ञानेंद्र ने बुधवार को कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले किसी भी समुदाय के विरूद्ध पुलिस को कार्रवाई की पूरी छूट दी गयी है।

उन्होंने विधानसभा में कहा, ‘‘ हमने पुलिस को एक समुदाय के विरूद्ध कार्रवाई करने और दूसरे के विरूद्ध कार्रवाई नहीं करने का कोई निर्देश नहीं दिया है। हम राज्य में कानून व्यवस्था चाहते हैं और सांप्रदायिक सद्भाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमने पुलिस को उन सांप्रदायिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करने की खुली छूट दे रखी है जो धार्मिक सद्भाव बिगाड़ते हैं। ’’

वह कांग्रेस के विधायक यू टी खादेर द्वारा उठाये गये मामले पर जवाब दे रहे थे। खादेर ने तटीय कर्नाटक में उन गुमनाम तत्वों के कारण सांप्रदायिक तनाव फैलने का आरोप लगाया जो ‘त्रिशूल दीक्षा’ जैसा कार्यक्रम करते हैं और उनसे सांप्रदायिक उन्माद फैलता है।

खादेर ने कहा,‘‘ ऐसे कार्यक्रमों से समुदायों के बीच संघर्ष होता है । पुलिस को ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की आजादी दीजिए जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।’’

अपने जवाब में ज्ञानेंद्र ने कहा कि पुलिस के सामने जब भी ऐसी घटना आती है तो वह त्वरित कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा, ‘‘ धर्म पर गौर किये बगैर पुलिस उन लोगों के विरूद्ध बेरहमी से कार्रवाई करती है जो शांति भंग करते हैं। ’’

मंत्री ने कहा कि पुलिस ने उन लोगों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जिन्होंने हेलीकॉप्टर हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य की मृत्यु पर जश्न मनाया था। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘‘ लोगों द्वारा ऐसे महान सैनिकों की मौत पर जश्न मनाने से संघर्ष फैलता है । क्या हमें ऐसे तत्वों का समर्थन करना चाहिए?’’

मंत्री ने कांग्रेस विधायकों से कोई ऐसा मामला बताने को कहा जहां पुलिस ने धार्मिक सद्भाव बिगाड़ रहे सांप्रदायिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा, ‘‘घबराइए मत और ऐसे मामले हमारे संज्ञान में लाइए। हम ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gave full freedom to police to take action against those who disturb communal harmony: Karnataka Home Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे