लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में आई बाढ़ को लेकर केजरीवाल पर बरसे गौतम गंभीर, कहा- पिछले 9 सालों से नहीं हुआ कोई भी विकास

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 15, 2023 09:01 IST

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मेरा जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। दिल्ली ने मुझे सब कुछ दिया लेकिन मुझे नहीं लगता कि दिल्ली की स्थिति कभी इतनी खराब हुई होगी।

Open in App
ठळक मुद्देगौतम गंभीर ने कहा कि जब प्रदूषण होता है तो आप कहते हैं कि आपके पास समाधान नहीं है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा के समय में विकास कार्य हुए लेकिन पिछले 9 साल से दिल्ली में कुछ भी विकास नहीं हुआ।उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली की जनता इस बात को नहीं समझेगी तब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री जनता को बेवकूफ बनाते रहेंगे।

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं है कि दिल्ली में बाढ़ आ गई है क्योंकि उन्होंने कहा कि नौ साल की मुफ्तखोरी की राजनीति के परिणामस्वरूप ऐसा होना ही था। 

उन्होंने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन आश्चर्य की बात नहीं है। यह तो होना ही था। यदि आप मुफ्त की राजनीति में लिप्त हैं और दिल्ली के बुनियादी ढांचे के लिए एक रुपये भी खर्च नहीं करेंगे, तो यह स्पष्ट रूप से ढह जाएगा। भारत में जनसंख्या बढ़ती जा रही है। देश के कोने-कोने से लोग दिल्ली आते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "जब प्रदूषण होता है तो आप कहते हैं कि आपके पास समाधान नहीं है और बाढ़ और बारिश के दौरान भी ऐसा ही होता है। यदि आपके मुख्यमंत्री कहते हैं कि दिल्ली 100 मिमी के लिए तैयार थी और 150 मिमी बारिश हुई तो यह कोई बहाना नहीं है। आप कहते हैं कि आपने दिल्ली के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए क्या किया? तब सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा।"

हिन्दुतान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने कहा, "केजरीवाल ने इतने वादे किए कि दिल्ली पेरिस बन जाएगी। मेरा निर्वाचन क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित है। मयूर विहार का हाल देखिए। लोग पानी और भोजन के बिना दो दिनों तक फंसे रहे। आपने उन्हें खाली भी नहीं कराया।" 

गौतम गंभीर ने ये भी कहा, "बात यह है कि आपके पास विकास के लिए पैसा नहीं है क्योंकि आपने विज्ञापनों पर, मुफ्त चीजें बांटने में पैसा खर्च किया है। मैंने तीन-चार साल पहले ही कहा था कि दिल्ली रहने लायक नहीं रहेगी। मानसून के बाद यातायात की समस्या आएगी। दिल्ली से गुरुग्राम जाने में तीन घंटे लगेंगे। और हमारे मुख्यमंत्री बुनियादी ढांचे के विकास के महत्व को कभी नहीं समझेंगे।"

भाजपा सांसद ने कहा, "मैं पहले एलजी को नहीं जानता था। जब भी मैं उनसे मिला, मैंने पाया कि दिल्ली के विकास के लिए उनके पास एक महान दृष्टिकोण है। उपराज्यपाल ने कहा कि यह समय एक-दूसरे पर दोषारोपण करने और मिलकर काम करने का नहीं है। लेकिन किसके साथ मिलकर काम करें? किसके पास दिल्ली के लिए न कोई विज़न है, न कोई भावना है? अगर ये सब आपके पास होता तो पूरी दिल्ली आपके साथ खड़ी होती। आज किसी सांसद, विधायक या मुख्यमंत्री को परेशानी नहीं हो रही है, जनता को तकलीफ हो रही है।"

गौतम गंभीर ने कहा, "मेरा जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। दिल्ली ने मुझे सब कुछ दिया लेकिन मुझे नहीं लगता कि दिल्ली की स्थिति कभी इतनी खराब हुई होगी। कांग्रेस के समय, भाजपा के समय में विकास कार्य हुए। लेकिन पिछले 9 साल से दिल्ली में कुछ भी विकास नहीं हुआ। आप सिर्फ शिक्षा की बात करते हैं। आपने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए क्या किया? और जब तक दिल्ली की जनता इस बात को नहीं समझेगी तब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री जनता को बेवकूफ बनाते रहेंगे।"

टॅग्स :गौतम गंभीरअरविंद केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटVIDEO: कोहली ने ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर को इग्नोर करने के बाद होटल में टीम इंडिया के केक कटिंग सेलिब्रेशन में नहीं लिया हिस्सा

क्रिकेटफिटनेस, फॉर्म और प्रभाव?, विराट को लेकर अटकलें ना लगाएं, क्या कोहली और रोहित 2027 वनडे विश्व कप में शामिल?, कोच सीतांशु कोटक ने दिया जवाब

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

क्रिकेटअरे ये हिटमैन रोहित शर्मा?, दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, वीडियो

क्रिकेटद्रविड़ और पुजारा की जगह कौन लेगा?, इंग्लैंड में फेल नायर, 11 पारी में 27 की औसत से रन बनाए सुदर्शन?, नंबर-3 पर किसे खिलाएंगे कोच गंभीर

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई