गौतम गंभीर ने दिल्ली के गांधी नगर में विशेष एयर प्यूरिफायर का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: November 12, 2020 23:52 IST2020-11-12T23:52:43+5:302020-11-12T23:52:43+5:30

Gautam Gambhir inaugurates special air purifier in Gandhi Nagar, Delhi | गौतम गंभीर ने दिल्ली के गांधी नगर में विशेष एयर प्यूरिफायर का उद्घाटन किया

गौतम गंभीर ने दिल्ली के गांधी नगर में विशेष एयर प्यूरिफायर का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली, 12 नवंबर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने बृहस्पतिवार को गांधी नगर बाजार में अपनी तरह के पहले विशालकाय एयर प्यूरीफायर का उद्घाटन किया।

गौतम गंभीर के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, 12 फीट लंबा एयर प्यूरीफायर का प्रभाव 1,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में रहेगा और यह हर दिन दो लाख घन मीटर स्वच्छ हवा प्रदान करेगा ।

गौतम गंभीर फाउंडेशन ने प्यूरीफायर की पूरी लागत का भुगतान किया है। उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी मौजूद थे।

गंभीर ने जनवरी में पायलट परियोजना के तौर पर लाजपत नगर के मध्य बाजार में अपनी तरह का विशेष स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया था ।

बयान में कहा गया है कि उस क्षेत्र में लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के बाजारों में और अधिक एयर प्यूरिफायर लगाने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि तकनीक के मामले में नए प्यूरिफायर ज्यादा बेहतर हैं और इसमें हाई मास्ट लाइट्स जैसे अतिरिक्त विशेषताएं हैं।

गंभीर ने एक बयान में कहा,‘‘मुझे पता है कि इन एयर प्यूरिफायर से समस्या पूरी तरह से समाप्त नहीं होगी लेकिन कुछ कम होगी। इन एयर प्यूरिफायर से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों का फायदा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gautam Gambhir inaugurates special air purifier in Gandhi Nagar, Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे