गौतमबुद्ध नगर : महामाया फ्लाईओवर के पास सड़क हादसा, दो की मौत
By भाषा | Updated: November 7, 2021 16:52 IST2021-11-07T16:52:18+5:302021-11-07T16:52:18+5:30

गौतमबुद्ध नगर : महामाया फ्लाईओवर के पास सड़क हादसा, दो की मौत
नोएडा (उत्तर प्रदेश), सात नवंबर गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत महामाया फ्लाईओवर के पास रविवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्राम गेझा के रहने वाले अजय कुमार उर्फ पलटू (35 वर्ष) और सोहन पाल (50 वर्ष) रविवार दोपहर एक आल्टो कार में सवार होकर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान महामाया फ्लाईओवर के चरखा चौक के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली से उनकी कार टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों की मौत हो गई है। प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।