मप्र के रीवा में ट्रक से 1.5 करोड़ रुपये कीमत का गांजा जब्त, चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 4, 2021 12:23 IST2021-08-04T12:23:30+5:302021-08-04T12:23:30+5:30

Ganja worth Rs 1.5 crore seized from truck in Rewa, MP, four people arrested | मप्र के रीवा में ट्रक से 1.5 करोड़ रुपये कीमत का गांजा जब्त, चार लोग गिरफ्तार

मप्र के रीवा में ट्रक से 1.5 करोड़ रुपये कीमत का गांजा जब्त, चार लोग गिरफ्तार

भोपाल, चार अगस्त मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने एक ट्रक से करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का 952 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस मुख्यालय की प्रेस विज्ञप्ति में यहां बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांजे की एक बड़ी खेप उत्तर प्रदेश से आ रही है। इसके बाद मंगलवार को रीवा जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर मऊगंज थाना क्षेत्र के चक चौराहे पर एक कंटेनर ट्रक को तलाशी के लिए रोका गया।

वाहन की तलाशी में पुलिस को 53 बोरी गांजा बरामद हुआ जिसे चालक की सीट के पास एक केबिन में छिपाया गया था।

पुलिस ने दावा किया कि जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। ट्रक में सवार दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा ट्रक की निगरानी और पुलिस की मौजूदगी पर नजर रखने के लिए ट्रक के आगे चल रहे बाइक सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मादक पदार्थ के अलावा छह मोबाइल फोन, ट्रक और बाइक भी जब्त किए हैं।

पुलिस ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ganja worth Rs 1.5 crore seized from truck in Rewa, MP, four people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे